किशोरी मिक्सिंग प्लांट में गिरी, दर्दनाक मौत
छिजारसी में शुक्रवार सुबह गोवर्धन पूजा के लिए गोबर लाने जा रही किशोरी फिसलकर हॉट मिक्सिंग प्लांट में गिर गई। इससे किशोरी की तुरंत मौत हो गई

नोएडा। छिजारसी में शुक्रवार सुबह गोवर्धन पूजा के लिए गोबर लाने जा रही किशोरी फिसलकर हॉट मिक्सिंग प्लांट में गिर गई। इससे किशोरी की तुरंत मौत हो गई।
किशोरी की मौत की खबर फैलते ही गांव के लोगों ने मिक्सिंग प्लांट पर हंगामा कर दिया और प्लांट के पास तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जेसीबी से बाहर निकाला और लोगों को समझाकर शांत कराया। इस घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण ने मिक्सिंग प्लांट को सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से कानपुर निवासी अलका मिश्रा अपने पिता, बेटा व बेटी के साथ छिजारसी में रहती हैं।
शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे 14 वर्षीया कृतिका अपने भाई हिमांशु के साथ गोवर्धन पूजा के लिए गोबर लेने जा रही थी। हॉट मिक्सिंग प्लांट के पास पहुंचते ही उसका पैर फिसल गया। इससे वह प्लांट के अंदर गिर गई और तुरंत ही उसकी मौत हो गई। कृतिका के भाई हिमांशु ने शोर मचाकर घर वालों को बताया। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए और हंगामा किया। लोगों को उग्र देख मिक्सिंग प्लांट के कर्मचारी व गार्ड मौके से भाग गए।
आठवीं कक्षा में पढ़ती थी कृतिका
कृतिका आठवीं कक्षा में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। वह पढ़ने में काफी तेज थी। उसके पिता की 2009 में मौत हो गई थी। इसके बाद से कृतिका अपनी मां व नाना के साथ रह रही थी। इस घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
अवैध तरीके से चल रहा है मिक्सिंग प्लांट
एनजीटी के आदेश के बाद भी शहर में कई मिक्सिंग प्लांट चल रहे हैं। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह गोरखधंधा छिजारसी से लेकर एक्सप्रेस-वे के कई गांव में चल रहा है। गांव के लोगों ने कई बार पुलिस व प्राधिकरण से शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती।


