Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुत्री का आवेदन फेंक शिक्षक पिता से की अभद्रता

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुत्री का आवेदन एवं स्पष्टीकरण जमा करने गए शिक्षक पिता से महिला एवं बाल विकास कार्यालय पेण्ड्रा के लिपिक ने बदतमीजी करते हुए आवेदन फेंक दिया

पुत्री का आवेदन फेंक शिक्षक पिता से की अभद्रता
X

पेण्ड्रा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुत्री का आवेदन एवं स्पष्टीकरण जमा करने गए शिक्षक पिता से महिला एवं बाल विकास कार्यालय पेण्ड्रा के लिपिक ने बदतमीजी करते हुए आवेदन फेंक दिया तथा कहीं भी शिकायत कर देने की चुनौती दे दी। इस मामले की शिकायत कलेक्टर बिलासपुर सहित उच्चाधिकारियों को की गई है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम बंधी के उरांवपारा में पूर्णिमा कैवर्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है जो कि बीते 8, 9 एवं 10 अगस्त को अवकाश पर थी जिसका आवेदन उसके पिता ने 8 अगस्त को महिला एवं बाल विकास कार्यालय पेण्ड्रा के चपरासी रघ्घु को जमा किया था। 10 अगस्त को ही सेक्टर सुपरवाइजर नवागांव पी. सिंग ग्राम बंधी के उरांवपारा निरीक्षण में पहुंची तथा अवकाश की जानकारी के अभाव में पूर्णिमा कैवर्त को अनुपस्थित मानते हुए स्पष्टीकरण जारी किया था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुत्री का आवेदन एवं स्पष्टीकरण जमा करने के लिये 26 अगस्त को उसके शिक्षक पिता शाम लगभग 4 बजे महिला एवं बाल विकास कार्यालय पेण्ड्रा पहुंचे थे जहां कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ एसके कौशिक एवं चपरासी रघ्घु उपस्थित थे। शिक्षक पिता ने लिपिक एसके कौशिक को संबंधित कागजात जमा करना चाहे तो लिपिक ने बदतमीजी करते हुए आवेदन फेंक दिया तथा कहीं भी शिकायत कर देने की चुनौती दे दी।

लिपिक के इस व्यवहार से शिक्षक हतप्रभ रह गए तथा इसकी चर्चा शिक्षक संघों तक पहुंच गई और इसकी चारो ओर से तीखी प्रतिक्रिया होने लगी है कि कोई कार्यालयीन कर्मचारी कार्यालय में बैठकर अपने कामकाज के लिये आए लोगों से इस तरह कैसे व्यवहार कर सकता है ? इधर जानकारी मिली है कि महिला एवं बाल विकास कार्यालय पेण्ड्रा में पदस्थ इस लिपिक के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी बदतमीजी पूर्ण व्यवहार किया जाता है तथा छोटे कर्मचारी होने के कारण ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, उच्चाधिकारियों तक शिकायत नही कर पाती है।
बहरहाल इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर बिलासपुर एवं विभाग के उच्चाधिकारियों को की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it