गिरिराज सिंह का राजद पर हमला, कहा- लालू और तेजस्वी गरीब विरोधी
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के द्वारा पेंशन में पेंशन बढ़ाने और पटना में केंद्रीय का मतलब नेशनल दामाद आयोग का बैनर लगाने पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू का 15 साल जुमलेबाजी में रहा पेंशन बढ़ाने से वो लोग टेंशन में है, क्योंकि लालू और तेजस्वी गरीब विरोधी है।

पटना। बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के द्वारा पेंशन में पेंशन बढ़ाने और पटना में केंद्रीय का मतलब नेशनल दामाद आयोग का बैनर लगाने पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू का 15 साल जुमलेबाजी में रहा पेंशन बढ़ाने से वो लोग टेंशन में है, क्योंकि लालू और तेजस्वी गरीब विरोधी है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की राजद की सरकार का 15 साल जुमलेबाजी में चला, इसीलिए जुमलेबाजी का पोस्टर है। उन्होंने आगे कहा - एक फिल्म देखा था जिसमें हीरो के हाथ पर लिखा था मेरा बाप चोर है, मैं वह भी पोस्टर देख रहा हूं पटना में अभी गरीबों की मसीहा वाली सरकार है, इससे उनको तकलीफ हो रही है। लालू यादव और तेजस्वी यादव को तकलीफ हो रही है कि गरीबों के लिए पेंशन 3 गुना क्यों, एक बार में ही 400 से 1100 कर दिया गया, इसलिए तकलीफ हो रही है। यह उनकी टेंशन है, वह अपने टेंशन को दूसरे के बारे में लिख रहे हैं।
गिरिराज ने आगे कहा - यह तय है कि इनके में के समीकरण में क्रैक है। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के राज में योजना पर काम हो रहा है। चेरिया और खोदाबंदपुर में पुल बनेगा, केवल विकास और विकास और विकास हो रहा है। यह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार है। लालू यादव की सरकार नहीं है, जहां फिरौती अपहरण वह नहीं है। बिहार को फिर से अंधेरे में नहीं लाना है। बिहार को गुंडागर्दी राज में फिर से नहीं लाना है। बिहार को फिर से अव्यवस्था में नहीं लाना है, बिहार की जनता तय कर चुकी है।


