गिरिराज सिंह ने इफ्तार के आयोजन पर उठाया सवाल, कहा, 'नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन हो'
बिहार में एक ओर जहां पाक माह रमजान के मौके पर राजनीतिक दलों द्वारा 'दावत-ए-इफ्तार' पार्टी का आयोजन किया जा रहा

पटना। बिहार में एक ओर जहां पाक माह रमजान के मौके पर राजनीतिक दलों द्वारा 'दावत-ए-इफ्तार' पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, वहीं, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह ने इस इफ्तार के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसी तरह अगर नवरात्रि के मौके पर भी फलाहार का आयोजन किया जाए तो तस्वीर और भी खूबसूरत होती।
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर इसे दिखावा बताते हुए लिखा, "कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते। हम अपने कर्म, धर्म में क्यों पिछड़ जाते हैं और दिखावे में क्यों आगे रहते है?"
कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??...अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है??? pic.twitter.com/dy7s1UgBgy
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 4, 2019
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सिंह ने ट्वीट के साथ बिहार के नेताओं की इफ्तार वाली चार तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी सहित कई नेताओं की तस्वीर है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा 'दावत-ए-इफ्तार' पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दो दिनों के अंदर भाजपा, राजद, लोजपा, जद (यू), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है।


