Begin typing your search above and press return to search.
CIA की पहली महिला निदेशक बनीं जीना हास्पेल
अमेरिकी सीनेट ने सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) का नेतृत्व करने के लिए जीना हास्पेल के नाम को मंजूरी दे दी है

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) का नेतृत्व करने के लिए जीना हास्पेल के नाम को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही जिना सीआईए की पहली महिला निदेशक बन गई हैं।
Congratulations to our new CIA Director, Gina Haspel! pic.twitter.com/n1xj9LSV9D
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 17, 2018
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को सीनेट की खुफिया समिति में हुई वोटिंग के बाद जिना के नाम की पुष्टि की गई। इस वोटिंग में जिना के समर्थन में 10 जबकि विपक्ष में पांच वोट पड़े।
गौरतल है कि सीआईए में तैनाती के दौरान जिना हास्पेल के संभावित आतंकवादियों को प्रताड़ित करने के तरीकों को लेकर उनकी आलोचना होती रही है। वह 26/11 हमलों के संभावित आतंकवादियों से पूछताछ में वाटरबॉर्डिग जैसी क्रूरतम तकनीकों को अपनाने की वजह से हमेशा निशाने पर रहीं।
Next Story


