Top
Begin typing your search above and press return to search.

वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप-2 में चुनौती पेश करेंगे गिल

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित देश के अग्रणी रेसर गौरव सिंह गिल 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाली एफआईए वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप-2 में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप-2 में चुनौती पेश करेंगे गिल
X

नई दिल्ली । अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित देश के अग्रणी रेसर गौरव सिंह गिल 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाली एफआईए वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप-2 में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन (एपीआरसी) और छह बार के इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप (आईएनआरसी) चैम्पियन गिल इस साल एम-स्पोर्ट द्वारा तैयार 1.6 टर्बो आर 5 की सवारी करेंगे। जेके टायर मोटरस्पोर्ट द्वारा समर्थित देश के प्रमुख चालक गौरव रैली ऑफ टर्की में एफआईए वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप-2 में पहली बार रजिस्टर्ड रेसर के रूप में उतरेंगे।
गत 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किये गए गौरव अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले मोटर स्पोर्ट्स रेसर हैं। जेके मोटरस्पोर्ट ने अर्जुन पुरस्कार पाने पर गौरव को सम्मानित किया। कम्पनी के विपणन निदेशक विक्रम मल्होत्रा और जेके टायर मोटरस्पोर्ट के प्रमुख संजय शर्मा ने इस चैम्पियन चालक को बधाई दी और उनके द्वारा हासिल इस पुरस्कार को भारतीय मोटरस्पोर्ट के क्षेत्र में एक महान पल करार दिया।
गौरव ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस साल मैं काफी सोच-समझकर रैलियों का चयन करूंगा। हम अपनी कार, टैरेन और अपनी ताकत के लिहाज से रैलियों का चयन करेंगे। मैं एक प्रतिष्ठित टीम और जेके टायर मोटरस्पोर्ट के रूप में एक प्रतिष्ठित सपोर्ट सिस्टम के साथ अपने पहले सफर को लेकर काफी रोमांचित हूं।”
गौरव के लिए 2018 में डब्ल्यूआरसी-2 का सफर काफी संतोषजनक रहा था। उन्होंने चार रैलियों में हिस्सा लिया था। गौरव ने गैर पंजीकृत चालक के तौर पर इटली, फिनलैंड, वेल्स और ऑस्ट्रेलिया में एक-एक रैली में शिरकत की थी। चुनौतियों का सामना करते हुए गौरव ने 11 स्टेजेज में जीत हासिल की थी और शीर्ष स्तर पर अपनी शक्ति और कौशल का परिचय दिया था।

जेके इंडस्ट्रीज लिमिटेड के विपणन निदेशक विक्रम मल्होत्रा ने कहा, “जेके टायर ने हमेशा से भारत में मोटरस्पोर्ट को प्रमोट किया है। विदेश में हिस्सा ले रहे 90 फीसदी चालक जेके टायर के विभिन्न प्रोग्राम से निकलकर आए हैं। गौरव गिल के साथ हमारी साझेदारी रंग लाने लगी है। उनकी मदद से हम रैलियों के लिए विशेष टायरों का निर्माण करने लगे हैं। बीते कुछ समय में हमने रैली टायरों के तीन प्रकार तैयार किए हैं। गौरव के साथ हमारी साझेदारी और इंटरनेशनल सर्किट पर उनकी सफलता से आने वाली पीढ़ी को फायदा होगा।”

गौरव पहली बार एक पंजीकृत चालक के तौर पर डब्ल्यूआरसी-2 में हिस्सा ले रहे हैं। वह इस साल चैम्पियनशिप अंक भी हासिल करेंगे और यह भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए एक बहुत बड़ा पल होगा। टीम प्रिंसिपल रिचर्ड मिलेनेर ने कहा, “मैंने बीते साल भी गौरव के साथ काम किया था। मुझे खुशी है कि इस साल भी मुझे गौरव के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं यह देखने के लिए रोमांचित हूं कि पहली बार एफआईए वर्ल्ड रैली चैम्पियनशिप्प के डब्ल्यूआरसी-2 में बतौर पंजीकृत चालक हिस्सा ले रहे गौरव किस तरह आगे बढ़ते हैं।”

जेके टायर मोटरस्पोर्ट के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, “गौरव का यह सफर मोटरस्पोर्ट के प्रति अंशधारकों की सोच बदल देगा। युवा इस खेल में उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे और स्कूल और कॉलेज गौरव की सफलता को श्रेय देते हुए उन्हें किसी अन्य खेल के बड़े स्टार की बराबरी पर रखेंगे। अब स्पांसर्स इस खेल से जुड़ने के लिए आगे आएंगे। अब इसे टेस्टिंग ग्राउंड के तौर पर नहीं उपयोग में लाया जाएगा। मैं गौरव को आने वाले सफर के लिए शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वह देशवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।”

2019 रैली ऑफ टर्की के तहत चालक कुल 988.50 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। 310.10 किलोमीटर को विशेष तौर पर तैयार 17 स्टेजेज के लिए सुरक्षित रखा गया है। अधिकांश स्टेजेज ग्रेवेल होंगे जबकि कुल स्टेजेज पर कंक्रीट और टारमाक भी होंगे। डब्ल्यूआरसी इस रैली का सीधा प्रसारण 40 देशों में करेगा। इस रैली में सिर्फ पंजीकृत चालक हिस्सा ले रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it