अलंकरण समारोह में विद्यार्थियों को कर्तव्य निर्वाहन की दिलाई शपथ
विश्वभारती पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हेड ब्वाय, हेड गर्ल और विभिन्न सदनों के कप्तान नियुक्त किए गए

ग्रेटर नोएडा। विश्वभारती पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हेड ब्वाय, हेड गर्ल और विभिन्न सदनों के कप्तान नियुक्त किए गए। शपथ समारोह का आरंभ मंत्रोच्चारण व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. भावना कुलश्रेष्ठ ने सभी का स्वागत किया और साथ ही साथ ये भी कहा कि छात्र पदाधिकारी पद की गरिमा व प्रतिष्ठा को बढ़ाने
का काम करें।
स्कूल द्वारा छात्रों को यह जिम्मेदारी इसलिए दी जाती है ताकि वे स्कूल, परिवार और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभा सकें। उन्होंने छात्रों को कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान प्रसन्नता का माहौल था व स्कूल की छटा दर्शनीय थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
समारोह के मुख्यातिथि पीके. दश्माना इंस्पेक्टर जनरल अवकाश प्राप्त आईटीबीपी व प्रबंधन समिति के सदस्य एम.एल. नक्काशी ने नव परिषद के सदस्यों को सैशे व ध्वज द्वारा सम्मानित किया और उन्हें स्कूल के मान, सम्मान, अनुशासन और गौरव को कायम रखने का संदेश दिया।
हेड ब्वाय उज्ज्वल श्रीवास्तव ने कहा कि वे अपने दायित्वों व कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वाह करेंगे। वहीं हेड गर्ल हर्शिता भारद्वाज ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई कि वे जिम्मेदारियों का पूर्णत: पालन करने का प्रयास करें। छात्र परिषद के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया।


