सपा की लोकप्रियता से घबरा कर मोदी ने उप्र में केन्द्रीय मंत्रियों की फौज उतारी : अखिलेश
गाजीपुर ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विकास के मसले पर खुली बहस का न्योता देते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

गाजीपुर ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विकास के मसले पर खुली बहस का न्योता देते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार की लोकप्रियता से घबरा कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्रीय मंत्रियों की पूरी फौज चुनाव प्रचार के लिये उतार दी है। गाजीपुर में विभिन्न जनसभाओं में श्री यादव ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी सरकार की लोकप्रियता से घबराये हुये हैं और यही कारण है कि भाजपा ने कई केन्द्रीय मंत्रियों को चुनाव प्रचार का जिम्मा दिया है। उनकी सरकार ने विकास के तमाम काम किए हैं, लेकिन भाजपा वाले एक भी विकास का काम नहीं गिना सकते हैं। उन्होने कहा “ हमने लोगों को पेंशन देने का काम किया और पुल बनाने का काम किया, लेकिन भाजपा वाले एक भी विकास का काम नहीं गिना सकते हैं। प्रधानमंत्री अपना तीन साल का हिसाब दे और मैं अपना पांच साल का हिसाब दूंगा। मैं जानना चाहता हूं कि पीएम ने तीन साल में क्या काम किया। मैं उनके साथ बहस करना चाहता हूं। ” सपा अध्यक्ष ने लोगों को चेताया कि भाजपा से ज्यादा चालू पार्टी कोई नहीं है, ये समझाने नहीं बहकाने से वोट लेते हैं। भाजपा ने एक भी विकास का काम नहीं किया है। सपा सरकार ने 302 किलोमीटर लंबे आगरा एक्सप्रेस को 23 महीने में बनाने का काम किया है तो उसे गाजीपुर में भी सबसे जल्दी पहुंचाने का काम किया जायेगा। वह गाजीपुर में भी लड़ाकू विमान उतारने का काम करेंगे।


