Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र में जनता करेगी सांपनाथ व नागनाथ का सफाया : केशव

गाजीपुर ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता इस बार चुनाव में सांपनाथ यानी समाजवादी पार्टी (सपा) और नागनाथ यानी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का स

उप्र में जनता करेगी सांपनाथ व नागनाथ का सफाया : केशव
X

गाजीपुर ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता इस बार चुनाव में सांपनाथ यानी समाजवादी पार्टी (सपा) और नागनाथ यानी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का सफाया करेगी।

सोमवार को गाजीपुर पहुंचे मौर्य ने एक जनसभा में कहा, "प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सपा सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी। यदि उसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें भी जेल भेजने से परहेज नहीं किया जाएगा।"

भदौरा में आयोजित सभा में मौर्य ने सपा-बसपा पर हमला बोला और कहा, "प्रदेश की जनता इस बार भाजपा की सरकार बनाने का मूड बना चुकी है। सपा रूपी सांपनाथ और बसपा रूपी नागनाथ का सफाया करके ही दम लेगी।"

राहुल और अखिलेश पर व्यंग्य करते हुए कहा, "दोनों शहजादे जब साथ-साथ रैली करते हैं तो जनता कहती है अखिलेश-राहुल संघर्ष करो, हम मोदी जी के साथ हैं। प्रदेश सरकार की प्रशासन व्यवस्था पंचर हो चुकी है। यहां की पुलिस आजम खान की भैंस खोज रही है, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही पुलिस भैंस नहीं गुंडों को खोजकर जेल में डालने का काम करेगी।"

बसपा अध्यक्ष पर वार करते हुए मौर्य ने कहा, "बसपा मुखिया का पहले नारा था चढ़ गुंडों की छाती पर बटन दबाओ हाथी पर, लेकिन अब सीधे उसके उल्टा करते हुए मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी छवि के व्यक्ति को बसपा में शामिल कर मायावती ने यह नारा दे दिया कि गुंडे चढें़गे हाथी पर, गोली चलेगी छाती पर।" वहीं अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें गप्पू मुख्यमंत्री कहना गलत नहीं होगा।

उन्होंने कहा, "भाजपा की सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में ही लघु व सीमांत किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। किसानों को बिना ब्याज का कर्ज भी उपलब्ध कराया जाएगा। भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश में खाली चल रहे डेढ़ लाख पुलिस के पदों पर बिना इंटरव्यू सीधी भर्ती कराई जाएगी।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it