गाजियाबाद : मिट्टी में दबने से श्रमिक की मौत, 2 घायल
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार शाम हुए हादसे में एक श्रमिक की मिट्टी में दबने से मौत हो गई

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार शाम हुए हादसे में एक श्रमिक की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। मृतक का नाम अंशु (20) है। अंशु एनएचएआई द्वारा ठेकेदार को आवंटित काम में लगा था। सोमवार रात आईएएनएस को यह जानकारी कवि नगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने दी। उन्होंने आगे कहा, "घटना शाम पांच बजे के आसपास घटी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक प्राइवेट कंपनी को पाइप लाइन डालने का ठेका दिया हुआ था। उस कंपनी ने आगे किसी ठेकेदार को काम सौंप दिया।"
हादसे का शिकार हुआ अंशु इसी ठेकेदार के यहां बतौर श्रमिक काम कर रहा था। घटनाक्रम के मुताबिक, "जेसीबी मशीन ने गड्ढा खोद दिया था। इसी गड्ढे में श्रमिक पाइप डालने का काम कर रहे थे। उसी वक्त हादसा हो गया। हादसे में तीन श्रमिक दब गए। तीनों को पास ही स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां एक श्रमिक अंशु की मौत हो गई।"
घटना के बारे में आगे जानकारी देते हुए कवि नगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने कहा, "जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। संभावना है कि 18 फरवरी यानी मंगलवार को दोपहर तक शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसे परिवार वालों के हवाले कर दिया जाए।"


