जल्द मिलेगी महिलाओं को 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा
गाजियाबाद ! महिला अस्पताल की नई इमारत में जल्द ही महिलाओं के लिए 24 घंटे के लिए इमरजेंसी सुविधा मिलेगी। दस दिन के अंदर यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

गाजियाबाद ! महिला अस्पताल की नई इमारत में जल्द ही महिलाओं के लिए 24 घंटे के लिए इमरजेंसी सुविधा मिलेगी। दस दिन के अंदर यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद महिला अस्पताल में आने वाले गंभीर और जटिल केसेज को अब एमएमजी भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शासन की मंजूरी मिलने के बाद इमरजेंसी के लिए उपकरण भी आ चुके हैं। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) के लिए की जा रही इस कवायद का फायदा जल्द ही महिला मरीजों को मिलने लगेगा।
डिस्ट्रिक क्वालिटी एश्योरेंस कंसलटेंट डा. विभोर ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में महिला मरीजों का इलाज गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल में ही किया जाएगा।
अस्पताल के नए भवन में इमरजेंसी का कमरा बना हुआ है। इसके लिए फ्रिज, टीवी चेयर टेबल आदि की खरीद भी की जा चुकी है। स्टाफ और चिकित्सकों के लिए एमएमजी अस्पताल के सीएमएस से बातचीत हो चुकी है। इसमें इमरजेंसी के दौरान एमएमजी के चिकित्सक ऑन कॉल मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि पहले महिला अस्पताल में सिर्फ प्रसव और प्रसूति संबंधी इलाज और ऑपरेशन किए जाते थे, लेकिन अब महिला मरीज की हर गंभीर बीमारी का इलाज महिला अस्पताल में ही किया जाएगा। पहले यह सुविधाएं न होने के कारण गंभीर स्थिति की गर्भवती महिलाओं को एमएमजी या दिल्ली के लिए रेफर किया जाता था।
इमरजेंसी के लिए पैरामेडिकल और चिकित्सकों को मिलाकर कुल 24 स्टाफ की जरूरत है। जब तक चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो जाती है, तब तक एमएमजी के चिकित्सक ही वहां भी सेवा देंगे। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि चिकित्सकों के लिए एमएमजी के सीएमएस से बातचीत हो गई है।
उन्होंने मंजूरी भी दे दी है। आचार संहिता के खत्म होने का इंतजार किया जा रहा था। शासन से उपकरण आते ही इस नई व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा। दीपा त्यागी ने बताया कि महिला मरीजों के तीमारदारों के लिए अस्पताल परिसर के मेन गेट की तरफ रैन बसेरा भी बना दिया गया है।


