गाजियाबाद में स्थापित होगा राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान
आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गाजियाबाद में एक राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किये जाने को मंजूरी दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में एक राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गाजियाबाद में एक राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किये जाने को मंजूरी दी। इस प्रशिक्षण सस्थान का निर्माण 60 बीघा भूमि में किया जायेगा।
यह देश में ऐसा पहला सरकारी संस्थान होगा जहां विधायक, पार्षद, युवक तथा अन्य जो राजनीति में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है इसमें प्रवेश पा सकेंगे।
. राज्य सरकार इसके लिये एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
इस प्रशिक्षण सस्थान के लिये 198 करोड़ रुपये का खर्च किया जायेगा। इसमें अगले दो वर्षो में प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा। सरकार ने पूरक बजट में संस्थान के लिए पहले ही 50 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार इस संस्थान में चलाने वाले पाठ्यक्रमों की मान्यता के लिए विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ बातचीत भी कर रही है।
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया कि संस्थान राष्ट्रीय राजधानी के पास स्थापित किया जा रहा है। संस्थान में देश विदेश के प्रमुख गणमान्य लोग तथा राजनीतिक दलों के प्रमुख यहा आयेंगे।
उन्होंने कहा कि छात्रों और अन्य लोगों को यहा से डिग्री-डिप्लोमा देश के प्रमुख विश्वविद्यालय से संबद्ध होने के बाद दिये जाएंगे।


