कैलास मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण कराएगी सरकार
गाजियाबाद ! उत्तर प्रदेश में हाल ही में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैलास मानसरोवर यात्रा के इच्छुक लोगों को सरकार की तरफ से अनुदान दुगुना करने की घोषणा करते हुए

गाजियाबाद ! उत्तर प्रदेश में हाल ही में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैलास मानसरोवर यात्रा के इच्छुक लोगों को सरकार की तरफ से अनुदान दुगुना करने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार इसके लिए गाजियाबाद, नोएडा या लखनऊ में से किसी स्थान पर कैलास मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण कराएगी, ताकि लोग वहां से लोगों को आसानी हो। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद रविवार को जब पहली बार अपने गृहक्षेत्र गोरखपुर पहुंचे तो अपने भाषण में इस खुशखबरी का एलान किया। आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
वहीं, योगी आदित्यनाथ द्वाा नोएडा या गाजियाबाद में कैलास मानसरोवर भवन के निर्माण का एलान करना अखिलेश सरकार द्वारा बनवाए गए भव्य हज हाउस का जवाब माना जा रहा है।
यहां पर बता दें कि हज हाउस गाजियाबाद में बना है और भारतीय जनता पार्टी लगातार इसे मुस्लिम तुष्टिकरण बताती रही है। रविवार को आदित्यनाथ ने भी कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण लखनऊ, नोएडा या गाजियाबाद में कराने की बात कही। वैसे योगी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही साफ कर दिया कि उनकी सरकार विकास सबका करेगी लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी का कोई नागरिक यदि कैलाश मानसरोवर जाना चाहता है और उसके लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम है तो यूपी सरकार उसे एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यह भी कहा कि लखनऊ, गाजियाबाद या नोएडा में से किसी एक स्थान पर कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण किया जाएगा। ये सभी काम एक-एक कर होते रहेंगे लेकिन विश्वास केवल इस बात का कि आपका सहयोग आपका सानिध्य प्राप्त हो।
यहां पर बता दें कि योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने अमीर मुस्लिमों से अपील की थी कि वे हज के लिए मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दें, ये उन्हें सबका साथ सबका विकास का हिस्सा बना देगा।


