गाजियाबाद : कार सवार दो युवकों ने की लूटपाट
साहिबाबाद मोहन नगर चौराहे से रुड़की के लिए लिफ्ट देकर कार सवार दो युवकों ने एक कंपनीकर्मी से लूटपाट

गाजियाबाद। साहिबाबाद मोहन नगर चौराहे से रुड़की के लिए लिफ्ट देकर कार सवार दो युवकों ने एक कंपनीकर्मी से लूटपाट की।
आरोप है कि बदमाशों ने गन प्वाइंट पर पीड़ित का डेबिट कार्ड छीन लिया। गोली मारने की धमकी देकर कार्ड का पिन नंबर पूछा और एटीएम बूथ से 25 हजार रुपये निकाल लिए।
इतना ही नहीं बदमाशों ने डेबिट कार्ड स्वाइप करवाकर 34 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित को ग्रेटर नोएडा में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित ने साहिबाबाद थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वैशाली सेक्टर-4 में बृजेश श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते हैं। वह उत्तराखंड के रुड़की की एक कंपनी में कार्यरत हैं। मंगलवार सुबह वह मोहन नगर चौराहे पर रुड़की जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे।
इस दौरान करीब 21 साल की उम्र का एक युवक उनके पास आया और पूछा कि कहां जाना है? उन्होंने कहा कि रुड़की जाना है।
इसके कुछ देर बाद दूसरा युवक वहां पहुंचा और उसने कहा कि वह बैंक की गाड़ी लेकर रुड़की जा रहा है। युवक ने बृजेश को अपनी कार में बैठा लिया। दूसरा युवक भी आइ-20 कार में बैठ गया।
बृजेश ने परिजनों को फोन कर बताया कि वह दो घंटे में रुड़की पहुंच जाएंगे। वह एक प्राइवेट कार से रुड़की जा रहे हैं। उन्होंने मोबाइल का जीपीएस ऑन किया और रुड़की का रास्ता देखने लगे।
तभी पीछे की सीट पर सवारी बनकर बैठे युवक ने बृजेश का मोबाइल लूट लिया। पीछे आगे बैठा युवक भी पीछे आ गया। दोनों ने तमंचे के बल पर उनसे मारपीट की। इसके बाद मोबाइल लूट लिया।डेबिट कार्ड से निकाले रुपए
बृजेश के मुताबिक दोनों बदमाशों ने उनका डेबिट कार्ड लूट लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनके डेबिट कार्ड का पिन नंबर पूछ लिया।
इसके बाद एक एटीएम बूथ से बदमाशों ने 25 हजार रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं बदमाशों ने डेबिट कार्ड स्वाइप कर 34 हजार रुपये और निकाले।
इसके बाद बृजेश को ग्रेटर नोएडा में सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए। वारदात के बाद से बृजेश काफी डरे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा से वह किसी तरह घर पहुंचे। दहशत में वह मंगलवार को किसी को सूचना नहीं दिए। बुधवार को उन्होंने साहिबाबाद थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मोहन नगर चौराहे पर बस में लोगों से मोबाइल व पर्स चोरी की भी आए दिन वारदात हो रही हैं। कार में लिफ्ट देकर लूट की घटनाएं आम हैं।
यहां पर लोगों से आए दिन मोबाइल लूट की वारदात होती है। मोहन नगर चौराहा अपराधियों का अड्डा बन चुका है, जबकि चौराहे पर ही पुलिस चौकी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
पीड़ित की शिकायत पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- जितेंद्र कुमार सिंह, साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक


