लूट की वारदात से थर्राया गाजियाबाद
एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूटों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा दिए हैं

गाजियाबाद। एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूटों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा दिए हैं। गाजियाबाद के दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशो ने करीब 10 लाख रुपए के साथ एक कार लूटकर फरार हो गए।
आपको बता दे कि बदमाशों ने लूट की पहली वारदात, लोनी की रामेश्वर पार्क कॉलोनी के पास की है जहां बदमाशों ने हथियार के बल पर फॉर्च्यूनर कार में सवार प्रॉपर्टी डीलर से उनकी कार और साढ़े पांच लाख रुपए और स्विफ्ट कार लूटी ओर मोके से फरार हो गए।
दूसरी वारदात, थाना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कौशांबी में हुई जहां एक स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश कलेक्शन एजेंट से लाखों रूपए लूट लिए और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कलेक्शन एजेंट संजय सैनी कौशांबी स्थित अपने ऑफिस जे.के.टैलीकॉम से पैदल आईसीआईसीआई बैंक में लगभग पांच लाख रुपए जमा कराने जा रहे थे। तभी बैंक से कुछ दूरी पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस से हुई लूट की घटना की जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशो की खोज में लग गई। इंदिरापुरम थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि जल्द ही बदमाशो को पकड़ लिया जाएगा जिसके लिए एक पुलिस की टीम गठित कर दी गई है।
तीसरी वारदात, ट्रोनिका थाने से चंद कदम की दूरी पर ड्राइवर को चकमा देकर रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। ड्राइवर ने आरोपी का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वह उनके हाथ न लगा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10.50 बजे शिव कुमार कसाना (निवासी गांव रिस्तल थाना लोनी) अपनी कार से लोनी की ओर से बागपत के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह ट्रोनिका सिटी गेट नंबर 2 के पास स्थित पतंजलि शॉपिंग मॉल के निकट पहुंचे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बराबर में आकर उनसे कहा कि आपकी कार से तेल निकल रहा है।
शिवकुमार के मुताबिक, वह नीचे उतर कर कार का बोनट खोलने लगे। इसी बीच बाइक सवार का साथी कार की पिछली सीट पर रखें बैग को लूटकर भाग गया। बैग में 54000 की नकदी थी।
शिवकुमार की माने तो एक बदमाश पैदल ही बैग लेकर भागा जबकि दो बाइक से भाग लिए। उन्होंने पैदल भाग रहे बदमाश का पीछा भी किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। पीड़ित ने इस बाबत ट्रोनिका सिटी थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


