Top
Begin typing your search above and press return to search.

गाजियाबाद के स्मार्ट सिटी प्रस्ताव को मंजूरी

गाजियाबाद ! स्मार्ट सिटी में गाजियाबाद को शामिल करने के लिए 2901 करोड़ रुपए की एससीपी (स्मार्ट सिटी प्रस्ताव) को मंजूरी दे दी गई।

गाजियाबाद के स्मार्ट सिटी प्रस्ताव को मंजूरी
X

गाजियाबाद ! स्मार्ट सिटी में गाजियाबाद को शामिल करने के लिए 2901 करोड़ रुपए की एससीपी (स्मार्ट सिटी प्रस्ताव) को मंजूरी दे दी गई। मेरठ में हुई बैठक में मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने इसे अनुमोदित करते हुए कहा कि परियोजना का चित्र (स्ट्रेंथ, वीकनेस, अपोरच्युनिटी व थ्रेट) मूल्यांकन कर उसकी कमियों को दूर करें। अब इस स्मार्ट सिटी प्रस्ताव को शुक्रवार को ही मुख्य सचिव के समक्ष पेश कर दिया गया 31 मार्च को इसे केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी में शामिल कराना हम सभी का लक्ष्य है। अधिकारी परियोजना के रेवेन्यू जनरेशन पर भी ध्यान दें, ताकि परियोजना पूर्ण होने पर उसकी स्थिरता बरकरार रह सके।
उन्होंने कहा कि हाईवे पर होर्डिंग के किराए को टारगेट बेस्ड बनाकर वसूल करना आवश्यक है, जिससे रेवेन्यू जनरेट किया जा सके। जिलाधिकारी निधि केसरवानी ने कहा कि शहर को स्वच्छ साफ, जाम से मुक्त व वाइब्रेंट सिटी बनाने के लिए इसके औद्योगिक क्षेत्र को सुदृढ़ीकरण करना प्राथमिकता में है। बैठक में एसपी यातायात राजेश कुमार, डीएमआरसी के डीजीएम ऑपरेशन राजेश कुमार डागर, जीडीए के अधिशासी अभियंता चक्रेश जैन, प्रस्ताव बनाने वाली कंपनी केपीएमजी के राहुल ज्योतिषी, राहुल सिंह, सिद्धार्थ, तरुण, जल निगम के एसई केशव गुप्ता, यूपीएसआईडीसी के प्रबंधक प्रमोद कुमार, यूपी नेडा के सुरेश सिंह, नगर निगम के अधिशासी अभियंता संजय सिंह चौहान, यूपीएसआरटीसी के एआरएम टीके सिंह मौजूद रहे। नगर आयुक्त अब्दुल समद ने बताया कि एससीपी के दो मूल भाग हैं। इसमें 1495 एकड़ का एरिया बेस्ड डेवलपमेंट तथा पैन सिटी प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि 2901 करोड़ रुपए के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में एरिया बेस्ड डेवलपमेंट की कुल लागत 2122 करोड़ रुपए आएगी। इससे सरकार के अन्य परियोजना के कनर्वजेंन्स के माध्यम से 421 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। स्मार्ट सिटी फंड से 1366 करोड़ रुपए और ऑपरेशनल एवं मेंटेनेंस से 335 करोड़ रुपए, पेन सिटी परियोजना की कुल लागत 779 करोड़ रुपये है। सरकार के अन्य परियोजना के कनर्वजेंस के माध्यम से 139 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। स्मार्ट सिटी फंड से 510 करोड़ रुपए और ऑपरेशनल एवं मेंटेनेंस से 130 करोड़ रुपए शामिल हैं।
नगर आयुक्त के मुताबिक एरिया बेस्ड डेवलपमेंट वैशाली, साहिबाबाद व वसुंधरा में 240 एकड़ में है। यहां 90 एकड़ क्षेत्र में ग्रीन फील्ड डेवलप होगा। सिटी पार्क कनेक्टर भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के मुख्य अवयवों में 34.22 करोड़ रुपए का इकनॉमिक डेवलेपमेंट 120.28 करोड़ रुपए का क्लीन व ग्रीन गाजियाबाद के लिए 120.28 करोड़ रुपए, स्मार्ट मोबिलिटी के लिए 1413.07 करोड़, सस्टनेबिल इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट के लिए 219.36 करोड़ रुपए है। पेन सिटी परियोजना के मुख्य अवयवों मं 243.23 करोड़ रुपए का सेफ सिटी प्रोजेक्ट, 285.50 करोड़ रुपए का इंटेलीजेंट इफारमेंशन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम व 86.47 करोड़ रुपए के स्मार्ट मोबिलिटी आदि है। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों के 12 एमओयू में से 6 पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it