जींस फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गाजियाबाद ! साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र चार स्थित अजंता गारटेक्स जींस फैक्ट्री में मंगलवार रात करीब आठ बजे धमाके के साथ बॉयलर फट गया, जिससे भीषण आग लग गई।

गाजियाबाद ! साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र चार स्थित अजंता गारटेक्स जींस फैक्ट्री में मंगलवार रात करीब आठ बजे धमाके के साथ बॉयलर फट गया, जिससे भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी चीखते चिल्लाते बाहर भागे। देखते ही देखते फैक्ट्री का प्रथम तल आग की लपटों से घिर गया। सुरक्षाकर्मियों ने अग्निशमन संयंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। तभी दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग भीषण होने के कारण गाजियाबाद के अलावा नोएडा से भी दमकल की गाडिय़ां बुलानी पड़ीं। रात तक आग सुलगती रही। आग से जनहानि की सूचना नहीं है। यहां औद्योगिक क्षेत्र कडक़ड़ मॉडल मंगल बाजार रोड 18/24 पर गाजियाबाद निवासी प्रमोद की अजंता गारटेक्स नामक जींस फैक्ट्री है, जिसमें तीन पालियों में करीब 500 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। मंगलवार रात करीब आठ बजे शाम की पाली के कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी प्रथम तल पर जींस सुखाने के लिए लगा बॉयलर फटा। धमाका होते ही फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकलकर दूर खड़े हुए। सुरक्षाकर्मियों ने अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी। स्वयं अग्निशमन संयंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सूचना पर पहुंचे वैशाली फायर स्टेशन के अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। देर रात करीब साढ़े दस बजे तक अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग पूरी तरह बुझी नहीं। आग रात भर सुलगती रही। अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि आग बहुत भीषण थी। फैक्ट्री में जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। दो दीवार को तोडक़र कर्मचारी अंदर घुसे और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए गाजियाबाद के अलावा नोएडा से भी गाडिय़ां बुलानी पड़ीं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में बॉयलर फटने के बाद आग लगने का बात सामने आया, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने इससे मना किया है। जांच किया जा रहा है कि आग किस कारण से लगी। उन्होंने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। कर्मचारियों ने बताया कि जींस की रंगाई के लिए प्रथम तल पर फैक्ट्री में रंग और केमिकल रखे थे। बॉयलर फटते ही आग केमिकल में भी लग गई, जिससे वह फैल गए। केमिकल के कारण आग भीषण हुई। फैक्ट्री कर्मचारियों ने बताया कि आग की सूचना के करीब आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। तब तक आग प्रथम तल में फैल चुकी थी।


