रोडवेज की बसों में ऑनलाईन बुकिंग शुरू
गाजियाबाद ! साहिबाबाद होली को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की ओर से एसी और वोल्वो बसों में ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।

गाजियाबाद ! साहिबाबाद होली को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की ओर से एसी और वोल्वो बसों में ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। यात्री होली के दौरान इन बसों के जरिए लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। साहिबाबाद डिपो के एआरएम अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल 16 बसों के नंबर ऑनलाइन डाल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि होली के मद्देनजर इन बसों को ऑनलाइन डाला गया है। दरअसल, होली के मौके पर रेलगाडिय़ों में काफी भीड़ हो जाती है।
यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाते हैं। रेलवे की ओर से स्पेशल रेलगाडिय़ां चलाई जाती हैं, लेकिन उसके बावजूद यात्रियों की काफी भीड़ होती है। इसे देखते हुए लॉन्ग रूट पर रोडवेज भी अपनी बसें चलाता है। इन बसों को आम दिनों के मुकाबले होली के मौके पर काफी यात्री मिल जाते हैं। बसों में ऑनलाइन टिकट बुक हो जाता है। रोडवेज को रेवेन्यू भी मिल जाता है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए फिलहाल 16 बसों को ऑनलाइन डाला गया है। यदि इन सभी बसों में टिकट बुक हो गए तो और भी बसों को ऑनलाइन डाल दिया जाएगा, जिससे पैसेंजर उनमें भी टिकट बुक कर सकें।
आनंद विहार से गोरखपुर वोल्वो मल्टीएक्सल- शाम 5 बजे, 6.45 बजे, स्कैनिया- शाम 7.30 बजे, 8 बजे
आनंद विहार से लखनऊ जनरथ- 7 बजे वोल्वो- 8.30 बजे पिंक जनरथ- 6 बजे वोल्वो - 6 बजे वोल्वो - 9.30 बजे स्कैनिया - 10 बजे स्कैनिया - 11 बजे
आनंद विहार से कानपुर वोल्वो- 9.15 बजे वोल्वो- 10.15 बजे। आनंद विहार से टनकपुर वोल्वो- 10 बजे
यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग की पहल


