Top
Begin typing your search above and press return to search.

अगस्त से दौड़ेंगे एलिवेटेड रोड पर वाहन

गाजियाबाद ! राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक 10.3 किलोमीटर की दूरी में एलिवेटेड रोड का निर्माण जून 2014 में 1184 करोड़ की लागत से शुरू हुआ काम लगता है अब जुलाई में भी पूरा नही हो पायेगा ।

अगस्त से दौड़ेंगे एलिवेटेड रोड पर वाहन
X

गाजियाबाद ! राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक 10.3 किलोमीटर की दूरी में एलिवेटेड रोड का निर्माण जून 2014 में 1184 करोड़ की लागत से शुरू हुआ काम लगता है अब जुलाई में भी पूरा नही हो पायेगा । क्योंकि पिछले 15 दिनों से इसका ठप पड़ हुआ है। दरअसल जीडीए ने जीडीए ने जुलाई में रोड चालू करने का लक्ष्य तय किया है लेकिन पिछले 15 दिनों से रोड का काम ठप पड़ा है। आप को बता दे कि साहिबाबाद अब निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पर वाहन अगस्त में ही दौड़ पाएंगे।
क्योंकि वैशाली में एनएच 24 के पास ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए शटडाउन मिलने में देरी हो रही है।
इसके चलते सडक़ बिछाने वाली लांचर एक पखवाड़े से रुकी पड़ी है। उधर, अर्थला में भी दो जगहों पर लाइन शिफ्टिंग का मामला फंसा पड़ा है।
पिछले साल काम में तेजी आई तो जीडीए ने मई में इसे दिसंबर 2016 में दौड़ाने की घोषणा कर दी। बाद में हज हाउस के पास लाइन शिफ्टिंग के चलते काम अटकने से जीडीए ने इस साल फरवरी में रोड को चालू करने की तारीख आगे बढ़ाकर जुलाई कर दी। अब फिर से लाइन शिफ्टिंग के चलते ही काम फंस गया है।
इस बारे में एलिवेटेड रोड प्रभारी व अधिशासी अभियंता चक्रेश जैन ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट के बीच में दो जगहों पर लांचर लगाई गई है। वैशाली में एनएच से करीब आधा किलोमीटर पहले ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट किए जाने के लिए शटडाउन नहीं मिल पाया है, इस कारण वहां करीब 15 दिनों से लांचर आगे नहीं बढ़ पा रही है। दूसरी लांचर हिंडन बैराज रोड पर निर्माणाधीन अंडरपास के निकट काम कर रही है। जून में यह लांचर अर्थला में पिलर संख्या 129 पर पहुंच जाएगी। वहां रेलवे की ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट किया जाना है। उन्होंने कहा कि जीडीए ने अब तक जुलाई में रोड चालू करने की तारीख तय कर रखी है लेकिन शिफ्टिंग के चलते इस तारीख का आगे खिसक सकती है।

मुख्यमंत्री को दी गई रोड के 86 फीसदी काम पूरे होने की जानकारी
जीडीए अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को लखनऊ में आवास विकास परिषद ने मुख्यमंत्री के सामने विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया गया था । प्रजेंटेशन के लिए परिषद ने जीडीए से एलिवेटेड रोड की प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। अधिशासी अभियंता चक्रेश जैन ने बताया कि रोड के 86 फीसदी काम पूरे होने की जानकारी दी गई थी। साथ ही रोड की पूरी प्रगति रिपोर्ट दी गई थी। यह रिपोर्ट सीएम के सामने रखी गई।
फंड का कोई अभाव नहीं
जीडीए के वित्त नियंत्रक टीआर यादव ने बताया कि 1184 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के लिए धन का कोई अभाव नहीं है। एनसीआरपीबी ने एलिवेटेड रोड के लिए 700 करोड़ लोन मंजूर कर रखा है जिसमें से दो किश्तों में 420 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। तीसरी व आखिरी किश्त के रूप में 280 करोड़ और मिलने हैं। यह भी संभव है कि उन्हें तीसरी किश्त लेने की जरूरत ही न पड़े।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it