गाजियाबाद : महिला के फर्जी हस्ताक्षर से बनवाया किरायानामा और करा ली गाड़ी फाइनेंस
भाजपा नेता की मां के फर्जी हस्ताक्षर कर किरायानामा बना गाड़ी रजिस्टर करा ली

गाजियाबाद। भाजपा नेता की मां के फर्जी हस्ताक्षर कर किरायानामा बना गाड़ी रजिस्टर करा ली गई। ई-चालान के बाद कॉपी पते पर पहुंची तो फर्जीवाड़े का पता चला। मामले में कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
राजनगर में रहने वाले कंस्ट्रक्शन कारोबारी शिवांशु त्यागी नॉर्दर्न रेलवे बोर्ड में मेंबर हैं।
राजनगर के सी ब्लॉक में उनका कॉमर्शियल कांप्लेक्स है। 12 जून को वह कांप्लेक्स पर किराया लेने गए थे।
इसी समय संभागीय परिवहन विभाग से एक समन वहां पहुंचा। यह समन फॉर्च्यूनर कार के नो पार्किंग चालान का था, जो वीरेंद्र कपूर के नाम से पंजीकृत थी।
वह आरटीओ पहुंचे और जानकारी की। यहां बताया गया कि यह कार नवंबर-2018 में फाइनेंस कराई गई थी।
एड्रेस प्रूफ के लिए किरायानामा और बिजली का बिल दिया गया था। शिवांशु ने बताया कि किरायानामा पर अंग्रेजी में शालू लिखा था।
उनकी मां हमेशा हिदी में ही हस्ताक्षर करती हैं। अंग्रेजी में हस्ताक्षर देखते ही वह फर्जीवाड़ा समझ गए। उन्होंने बताया कि आरोपित वीरेंद्र कपूर उर्फ वीर कपूर उनका जानकार है, जो नोएडा के भंगेल में रहता है।
उसने बहाने से बिजली का बिल प्राप्त कर लिया, लेकिन इस बिल में उनकी मां का नाम शीला त्यागी की जगह शालू छप गया था। इसी के मुताबिक आरोपितों ने अंग्रेजी में उनकी मां के हस्ताक्षर कर किरायानामा बनवा लिया।
एसएचओ कविनगर राजकुमार शर्मा ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाने, उनका प्रयोग करने और धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


