नगर निगम की लापरवाही से सडक़ों पर फैला कूड़ा
गाजियाबाद । प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की नगर निगम उड़ा रहा है धज्जियां। नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी भले ही साफ सफाई को लेकर तमाम दावे करें,

गाजियाबाद । प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की नगर निगम उड़ा रहा है धज्जियां। नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी भले ही साफ सफाई को लेकर तमाम दावे करें, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही दिखती है। दरअसल जो कूड़ा रखने के लिए कूड़ादान नगर निगम की तरफ से रखा गया है निगम उसकी भी देख रेख सही से नहीं कर पा रहा है। जिससे कूड़ा जस का तस पड़ा रहता है। आप को बता दे कि साहिबाबाद ट्रांस हिंडन में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए सैकड़ों कूड़ादान रखे गए हैं। तकरीबन 100 से अधिक कूड़ादान रखे गए हैं और 100 अभी रखे जाने हैं।
ऐसे में कूड़ादान रखे जाने के बाद वहां सफाई नहीं हो रही, जिससे ये बदहाली का शिकार हो रहे हैं। जिससे साफ-सफाई न होने से अब इनसे दुर्गंध आती है और अधिक कूड़ा भर जाने से गंदगी भी फैलती है। वसुंधरा जोन की वैशाली, वसुंधरा, कौशांबी और डेल्टा कालोनी में कूड़ेदान रखे गए हैं। यहां करीब 100 कूड़ेदान रखे गए हैं। मोहन नगर जोन के शालीमार गार्डन, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर, डीएलएफ, भोपुरा व मोहन नगर क्षेत्र में भी कूड़ेदान रखने का काम जारी है। वैशाली में सबसे पहले कूड़ेदान रखे गए और जब इनकी जांच की गई तो सभी कूड़ेदान भरे मिले। नगर निगम के सफाई निरीक्षक योगेंद्र यादव ने बताया कि कूड़ादान की सफाई की जाती है, लेकिन कई बार एक-दो दिनों में इसकी सफाई हो पाती है, अब इन्हें रोज साफ कराया जाएगा, जिससे इनकी उपयोगिता बनी रहे और लोग कूड़ा-कचरा कूड़ेदान में ही डालें।


