पहली बार मत डाल रहे युवाओं के चेहरे पर खुशी की झलक
गाजियाबाद ! विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के दौरान पहली बार मतदान डालने निकले युवाओं के चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी गई।

गाजियाबाद ! विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के दौरान पहली बार मतदान डालने निकले युवाओं के चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी गई। युवाओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी आहुति देकर अपनी भागीदारी निभाई। विभिन्न मतदान केंद्रों पर युवाओं से जब बात की गई तो उनका नजरिया एकदम साफ था। युवाओं ने कहा कि हर एक मतदान जरूरी होता है। जब प्रॉमिस डे और वैलेंनटाइन वीक के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि देश हित में सबसे जरूरी मतदान का प्रयोग करना है।
मैं पहली बार मतदान डालने आई हूं। मतदान डालने से पहले मैंने घर पर इसकी पूरी प्रक्रिया समझी। मुझे बहुत खुशी है कि वोट डालकर मैंने जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा किया - मानसी राठी।
मतदान डालने को लेकर बहुत खुशी है लेकिन पहली बार मतदान डालने के कारण थोड़ा नर्वस भी था। मैंने अपने दोस्तों को भी मतदान डालने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे हम सही सरकार चुन सकते हैं - अंकित अग्रवाल।
अपने पिता के साथ मतदान डालने आया हूं। मैंने पहली बार मतदान डाला है, सत्ता चुनने के लिए यह सबसे जरूरी है कि युवाओं को मतदान डालने में अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए - शहनवाज।
मतदान डालने का अनुभव शानदार रहा। मैं थोड़ा नर्वस थी, पहले भी परिवार वालों के साथ मतदान केंद्र पर आई हूं लेकिन मतदान पहली बार किया है - अनु सिंह
युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। मतदान बनने के बाद से ही मुझे मतदान करने का इंतजार था, आज मतदान करके मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है - गीता
मतदान को अवकाश की तरह बिलकुल भी नहीं लेना चाहिए। मैंने सबसे पहले मतदान किया। पहली बार मतदान कर देश के लिए कुछ करने का अहसास हुआ - ऋषिता।
मैं मतदान करने को लेकर इंतजार कर रही थी, आज मतदान किया है और आगे भी अपने दायित्व का निर्वाह करूंगी। मैंने अपनी दोस्तों को भी मतदान करने के लिए कहा।
- शगुन
मतदान के लिए आज जल्दी उठी और अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। पहली बार मतदान करके अहसास हुआ कि लोकतंत्र के लिए युवाओं को आगे बढक़र काम करना चाहिए।
- सविता
मैंने पहली बार अपने मतदान का प्रयोग किया है। मतदान के लिए कई दिन से उत्साह था। आज मतदान कर अपने अधिकार की इस्तेमाल करने पर बेहद खुश हूं।
- भावना


