गाजियाबाद पुलिस ने किया लुटेरा गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने कविनगर क्षेत्र से अन्तराज्यीय लुटेरे गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे बड़ी संख्या में मोबाइल फोन आदि बरामद किया

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने कविनगर क्षेत्र से अन्तराज्यीय लुटेरे गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे बड़ी संख्या में मोबाइल फोन आदि बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कविनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर कृष्णा इन्जीनियरिंग कालेज के पास से लुटेर गिरोह के छह सदस्यों विकास उर्फ गौरी,अशोक सैनी ,अकबर उर्फ कोबरा,साहिल ,रविन्द्र सैनी और कमल को गिरफ्तार किया। उनके पास से 37 मोबाइल,चोरी की दो मोटरसाइकिलें, दो तमंचे 315 बोर, और कुछ कारतूस बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों का संगठित गिरोह है जो गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद आदि महत्वपूर्ण स्थानों से बेशकीमती मोबाइल लूट लेते है तथा लूटे गये मोबाइल राहगीरों को बेच देते है। गिरफ्तार विकास उर्फ गौरी तथा अशोक सैनी के विरूद्व गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ तथा दिल्ली के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 19-19 अभियोग, रविन्द्र सैनी के विरूद्व 16 अभियोग अकबर तथा साहिल के विरूद्व छह-छह मामले पंजीकृत है।
सभी आरोपियों को जेल भेज दिय गया है ।


