गाजियाबाद : नगर निगम ने भेजा 30 लाख रुपए की रिकवरी का नोटिस
रमतेराम रोड स्थित मल्टीलेवल पार्किंग संचालक को नगर निगम ने 30 लाख रुपये की रिकवरी के नोटिस के साथ ही उससे ठेका खत्म

गाजियाबाद। रमतेराम रोड स्थित मल्टीलेवल पार्किंग संचालक को नगर निगम ने 30 लाख रुपये की रिकवरी के नोटिस के साथ ही उससे ठेका खत्म कर दिया था।
इस मामले में संचालक को एक सप्ताह में धनराशि जमा न करने पर प्रशासन के माध्यम से आरसी जारी करने की तैयारी है।
वहीं, निगम आगामी 10 जुलाई को मल्टीलेवल पार्किंग की नीलामी भी करेगा।
बता दें कि वित्त वर्ष 2016-17 में रमतेराम मार्ग स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का ठेका सौरभ अग्रवाल नामक व्यक्ति के नाम 10.50 लाख रुपये में छोड़ा था।
उस वक्त उन्होंने 2.5 लाख रुपये निगम कोष में जमा कराकर पार्किंग पर कब्जा ले लिया और संचालित करने लगे।
उस वक्त ठेका संपत्ति विभाग ने किया था। बाद में संचालक ने पार्किंग स्थल पर तमाम खामियां गिनाते हुए बकाया राशि का भुगतान नही किया।
निगम की ओर से इसके बाद उक्त पार्किंग का ठेका नहीं छोड़ा गया, लेकिन संचालक पार्किंग चलाता रहा।
इस बारे में कई शिकायतें हुईं, जिन्हें नजरअंदाज किया जाता रहा। मामला नगर आयुक्त दिनेश चंद्र के संज्ञान में आने पर उन्होंने मामले में जांच के आदेश दे दिए।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो यहां प्रतिदिन करीब 500 वाहन खड़े मिले।
बिना ठेका व बकाया दिए संचालक इससे मोटी कमाई करता मिला। इस पर कार्रवाई करते हुए पार्किंग का कब्जा निगम ने वापस लेते हुए संचालक को नोटिस जारी कर दिया।
इसमें वाहनों की पार्किंग का आंकलन करते हुए 30 लाख रुपये की रिकवरी निकाली गई, जिसकी अदायगी के लिए संचालक को एक सप्ताह का समय दिया गया है।
बकाया धनराशि जमा न कराने पर संचालक के खिलाफ प्रशासन के माध्यम से आरसी जारी कराई जाएगी।


