घोटाले में आरोपी यादव सिंह के पेशी में देरी से सीबीआई ने आपनाया कड़ा रुख
गाजियाबाद ।नोएडा प्राधिकरण घोटाले में आरोपी यादव सिंह के पेशी में देरी होने पर विशेष सीबीआइ जज पवन कुमार तिवारी की अदालत ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अगली पेशी पर 10.30 बजे तक पे

गाजियाबाद ।नोएडा प्राधिकरण घोटाले में आरोपी यादव सिंह के पेशी में देरी होने पर विशेष सीबीआइ जज पवन कुमार तिवारी की अदालत ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अगली पेशी पर 10.30 बजे तक पेश करने का आदेश दिया। यादव सिंह की पत्नी व पंकज जैन के खिलाफ तीसरी बार गैर जमानती वारंट जारी करते हुए कुर्की का आदेश जारी किया गया है। सीबीआइ ने लखनऊ जिला जज द्वारा यादव सिंह से संबंधित मांगी गई पत्रावली के बारे में कड़ा रुख अपनाते हुए कोर्ट में विरोध किया और कहा कि समकक्ष कोर्ट को किसी भी मामले की फाइल मांगने का अधिकार नहीं है। अदालत ने दोनों मामलों में अलग-अलग आदेश दिए, अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। मंगलवार को विशेष सीबीआई कोर्ट में प्राधिकरण घोटाले में यादव सिंह सहित सभी 11 आरोपियों की पेशी थी। कुसुमलता व पंकज जैन फरार हैं जबकि अभियुक्त रामेंद्र, देवीराम आर्य, राजीव कुमार, जेपी सिंह, आरडी शर्मा, ओमपाल सिंह, विनोद कुमार गोयल, प्रदीप गर्ग को डासना जेल से पेश किया गया।
अदालत ने कहा कि जेल अधीक्षक लखनऊ एवं वरिष्ठ जेल अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अदालत की कार्रवाई के दौरान पेश नहीं किया जा रहा है, इससे अदालत की कार्रवाई सुचारू नहीं हो पा रही है। नियमित कार्रवाई नहीं हो पाने के कारण लखनऊ एवं गाजियाबाद के जेल अधीक्षकों की कार्य शिथिलता है जिसके वह स्वयं जिम्मेदार हैं।
--


