Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेकाबू कार ने बरपाया कहर,तीन दर्जन लोगों को रौंदा, 2 की हालत गंभीर

गाजियाबाद ! एनसीआर में शनिवार देर रात रफ्तार का कहर 40 लोगों पर टूटा। खोड़ा के शनि बाजार में दिल्ली की तरफ से आई एक बेकाबू ओला कैब ने देर रात करीब 40 लोगों को रौंद दिया।

बेकाबू कार ने बरपाया कहर,तीन दर्जन लोगों को रौंदा, 2 की हालत गंभीर
X

नशे में धुत आरोपी को लोगों ने दबोचा
10 महिलाएं और चार बच्चे शामिल

गाजियाबाद ! एनसीआर में शनिवार देर रात रफ्तार का कहर 40 लोगों पर टूटा। खोड़ा के शनि बाजार में दिल्ली की तरफ से आई एक बेकाबू ओला कैब ने देर रात करीब 40 लोगों को रौंद दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह एक दुकान की सीढिय़ों से टकराने के बाद पलट गई। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद नशे में धुत आरोपी चालक भागने लगा, तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया है। वहीं, सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। घायलों में 10 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर है। दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में नौ घायलों को रेफर किया गया। जिस कार से दुर्घटना हुई है, वह एप आधारित कैब सेवा देने वाली ओला से जुड़ी है। खोड़ा में नेशनल हाईवे-9 (एनएच-24) के पास हर शनिवार को शनि बाजार लगता है, जहां शाम को काफी भीड़ रहती है। शनिवार देर रात करीब 11 बजे दिल्ली की ओर से आई सफेद रंग की बेकाबू कार ने कहर बरपाया। 40 लोगों को रौंदने के बाद भी वह नहीं रुकी। चश्मदीदों के मुताबिक कार में सिर्फ ड्राइवर था, जो कि नशे में बुरी तरह धुत था। घटना के बाद उसने भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। लोगों ने इस दौरान ड्राइवर से पूछताछ की तो उसकी पहचान एटा के रहने वाले राकेश के रूप में हुई।
हादसे में गाड़ी की नंबर प्लेट भी टूट गई थी, जिससे गाड़ी के बारे में अन्य जानकारी भी नहीं मिल सकी। 1 हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में कुछ के नाम पता चल सके हैं, जिसमें मीरा, शगुन, वीरवती और संतोष शामिल हैं। बाकियों की शिनाख्त खबर लिखे जाने तक होती रही। खोड़ा के एसएचओ जेपी चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it