फाइलों से बाहर नहीं निकल पा रही है पानी के एटीएम लगाने की योजना
गाजियाबाद ! तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं लेकिन पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए नगर निगम तैयार नहीं है। हैंडपंप और नलकूप तो खराब हैं ही,

गाजियाबाद ! तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं लेकिन पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए नगर निगम तैयार नहीं है। हैंडपंप और नलकूप तो खराब हैं ही, वाटर एटीएम लगाए जाने की योजना भी फाइलों से बाहर नहीं निकल पा रही है। वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद प्राइवेट फर्मों ने वाटर एटीएम लगाने का काम शुरू भी नहीं किया है। इस बार गर्मी पानी की किल्लत के बीच ही बीतेगी। नगर निगम ने जगह चिह्नित कर मार्च के पहले सप्ताह में ही 55 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया है। छह फर्मों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। निगम अफसरों ने मई के पहले सप्ताह से वाटर एटीएम शुरू करने का दावा किया था। कालोनियों के बीच बनने वाले इन वाटर एटीएम के निर्माण पर अभी काम भी शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में अब मई के पहले सप्ताह में इनके संचालित होना असंभव है। इन वाटर एटीएम से एक रुपए में 250 मिली ठंडा पानी, दो रुपए में एक लीटर ठंडा पानी व महज 5 रुपए में 20 लीटर नार्मल फिल्टर्ड पानी मिलेगा। नगर निगम के जलकल अभियंता आरके यादव का कहना है कि वाटर एटीएम लगाने के लिए सभी फर्मों के पदाधिकारियों को मौखिक रिमाइंडर दिया गया है। जल्द ही इन्हें लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
इन कॉलोनियों में लगाए जाने हैं वाटर एटीएम
सामुदायिक केंद्र अर्थला, दुर्गा एक्लेव साहिबाबाद, इंदिरा कॉलोनी, खजूरी पार्क जनकपुरी, शिव चौक गणेश पुरी, बंगाली चौक शहीद नगर, सी.ब्लाक शहीद नगर हनुमान मंदिर के पास, तुलसी निकेतन, जवाहर पार्क गोल गप्पे वाली गली, लाजपत नगर एल ब्लाक, पप्पू कॉलोनी कब्रिस्तान के पास, भोपुरा प्राचीन मंदिर लोनी रोड, गगन विहार, श्यामपार्क गली-2 से 4 के बीच, साहिबाबाद गांव, कडक़ड़ मॉडल, झंडापुर, भोवापुर गांव, इंदिरापुरम, एल.ब्लाक, शनि मंदिर, सेक्टर-9 विजयनगर, डी.ब्लाक सेक्टर-9, मिर्जापुर डबल टंकी, चरन सिंह कॉलोनी, वार्ड-3, एल.ब्लाक कैला खेड़ा, वार्ड-45 डी.ब्लाक, गोशाला फाटक के पास, कांशीराम आवासीय योजना।


