तीन बदमाशों ने प्रोड्यूसर से की लूटपाट
गाजियाबाद ! शक्तिखंड गौड़ ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के पास शनिवार देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक प्रोडक्शन हाउस के प्रड्यूसर से लूटपाट की।

गाजियाबाद ! शक्तिखंड गौड़ ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के पास शनिवार देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक प्रोडक्शन हाउस के प्रड्यूसर से लूटपाट की। पीडि़त ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गए। होश आने के बाद उन्होंने शोर मचाया, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। पीडि़त के मुताबिक, घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर पीसीआर वैन खड़ी थी। इसके बावजूद बदमाशों ने उन्हें लूट लिया। वहीं, देर रात इंदिरापुरम पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शक्ति खंड-4 में शैलेंद्र कौशिक परिवार के साथ रहते हैं। वह इंदिरापुरम में ही अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। कुछ दिन से उनकी मां बीमार हैं और दिल्ली के दीप मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार देर रात करीब 9 बजे वह अस्पताल से घर लौट रहे थे। इस दौरान यूपी गेट पर ऑटो से उतरकर वह पैदल गौड़ ग्रीन एवेन्यू सोसायटी की तरफ आ रहे थे, जहां उनकी पत्नी कार लेकर उनका इंतजार कर रही थीं। शैलेंद्र ने बताया कि वह एनएच-24 से नीचे उतरकर गौड़ ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के सामने ही पहुंचे थे। इस बीच उनके पास एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आ कर रुके। तीनों ने उन्हें सडक़ किनारे झाडिय़ों के अंदर खींच लिया। इसमें एक बदमाश ने गर्दन पर चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी दी। अन्य दोनों ने उनकी चेन, दो अंगूठी, आईफोन और पर्स निकाल लिया। उन्होंने विरोध किया तो तीनों ने उनके साथ मारपीट भी की। सिर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गए। करीब 15 मिनट बाद उन्हें होश आया तो तीनों बदमाश भाग चुके थे। वह रिक्शा लेकर पत्नी की कार के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी। गंभीर हालत में शैलेंद्र की पत्नी ने उन्हें अवंतिका अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। उनकी छाती, सिर और पैर में गुम चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो इस जगह पर दो दिन पहले दिल्ली निवासी एक कोरियर लडक़े से भी रात के समय मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। घटना के बाद बदमाशों ने युवक को इतना डरा दिया था कि वह बिना पुलिस से शिकायत किए वापस घर चला गया। हालांकि पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है।
लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।
-अनिल कुमार यादव, सीओ इंदिरापुरम


