Top
Begin typing your search above and press return to search.

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन को पुलिस ने दबोचा

गाजियाबाद ! मोदीनगर क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अब लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस ने सोमवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर बदमाशों को दबोचा है।

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन को पुलिस ने दबोचा
X

गाजियाबाद ! मोदीनगर क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अब लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस ने सोमवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर बदमाशों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गईं 16 मोटरसाइकिलें एवं 2 स्कूटी भी बरामद की हैं। आरोपी मास्टर चाबी से वाहनों का लॉक पलक झपकते ही खोल देते थे। चोरी किए गए वाहन मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार में बेचे जाते थे। दबोचे गए बदमाशों के तीन साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी देहात ओमप्रकाश यादव ने बताया कि रविवार रात को पुलिस दिल्ली-मेरठ हाईवे पर कादराबाद के निकट वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को तीन युवक दो मोटरसाइकिलों पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो आरोपियों से एक तमंचा और एक चाकू बरामद हुआ। तलाशी के दौरान पुलिस को 4 मास्टर चाबी, पेचकस, कटर प्लास आदि सामान भी मिला। इसके बाद पुलिस आरोपियों को थाने ले आई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के साथ ही बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़ सहित आसपास के जिलों से अब तक सैकड़ों वाहन चोरी कर चुके हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने साहबनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के खंडहरनुमा मकान से दो स्कूटी सहित कुल 18 दोपहिया वाहन बरामद किए। एसपी देहात ने बताया कि बरामद किए गए दोपहिया वाहनों में से 8 लोगों ने अपने वाहनों की पहचान भी कर ली है। इस संबंध में हरियाणा के गुरूग्राम, गाजियाबाद कोतवाली, मेरठ के कंकरखेडा, बागपत, दिल्ली आदि थानों में पीडि़तों ने मामले दर्ज करा रखे हैं। सीओ देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने मोदीनगर से चोरी किए गए तीन वाहनों को पहले ही कटवा दिया था। तीनों आरोपी 2013 से लगातार वाहन चोरी की गोरखधंधे में लिप्त चले आ रहे हैं। उन पर विभिन्न थानों में वाहन चोरी और लूट के कई मामले भी दर्ज हैं।
पलक झपकते ही वाहन साफ करने में माहिर हैं आरोपी

आरोपी मास्टर चाबी लगाकर केवल 30 सेकंड में ही वाहन को साफ कर देते थे। आरोपियों के मुताबिक चोरी करने के बाद वाहनों को खंडहरनुमा मकान में छिपाकर खड़ा कर दिया जाता था। दर्जनों की संख्या में वाहनों के इकट्ठा होने पर आरोपी उन्हें मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार में ले जाते थे तथा 4 से 5 हजार में बेच देते थे। एसएचओ ध्रुवभूषण दुबे ने बताया कि सोतीगंज के कबाड़ी राहुल, जावेज एवं अरशद को गिरफ्तार करने के लिए दबिशें दी जा रही है।
मेरठ के वाहनों को नहीं खरीदते हैं सोतीगंज के कबाड़ी
आरोपियों ने खुलासा किया कि मेरठ पुलिस की सख्ती के चलते सोतीगंज के कबाडिय़ों ने मेरठ जिले के पते पर पंजीकृत अर्थात् यूपी-15 नंबर के वाहनों को खरीदना बंद कर रखा है। इसी के चलते बदमाशों ने मेरठ के पड़ोसी जिले हापुड़, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत में अपना नेटवर्क बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it