आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गाजियाबाद ! लिंकरोड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार

गाजियाबाद ! लिंकरोड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों से 7 एंड्राइड मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार, एक पेंशन प्रो मोटरसाइकिल सहित 70 हजार की नकदी बरामद-गिरफ्तार अभियुक्तों को उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया ।
गाजियाबाद में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले छह सटोरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी कार मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए है। पकड़े गए छह में से पांच सटोरिये नोएडा के एक ही गांव के है। और आपस में दोस्त और रिश्तेदार है। पुलिस की जांच में पता चला की आईपीएल सटोरियों के अधिकतर गैंग दिल्ली से बड़ा बुकि चलाता है। हलांकि पुलिस की अब तक की जांच में कोई क्रिकेटर का नाम सामने नहीं आया है पुलिस जांच में जुटी है की क्या कोई क्रिकेटर इस में शामिल है। गैंग का लीडर बीकॉम है। नोएडा के गांव सोरखा के रहने वाले रमेश, श्याम, रोहित, बोबी, विकास और दिल्ली निवासी बोबी। पुलिस ने इन सब को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए गाजियाबाद के सिनेमा हाल के खाली पड़े अहाते से पकड़े है । पुलिस के मुताबिक इस गैंग का लीडर रमेश बीकॉम है। और बोबी दिल्ली के बड़े बुकि का पेसे लेने वाला एजेंट है जो पेसे लेने आया था। पुलिस के मुताबिक इस गेंग के पांचों लोग नोएडा के है और जल्द पैसे बनाने के लिए आईपीएल पर सट्टा लगवाने का काम करते थे। पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है की पांचों एक ही गाव के है और आपस में दोस्त और रिश्तेदार है। ये सभी दिल्ली के बड़े बुकि के लिए काम करते है। पुलिस को पता चला है की दिल्ली से ये गिरोह संचालित होते है वो सब दिल्ली के बड़े बुकि से सम्पर्क में रहते है। दिल्ली का एक बड़ा बुकि इने संचालित करता है। इन सभी को कमीशन के बेसिस पर रखा जाता था । इसके आलावा ये लोग आपस में पेसे के लेनदेन के लिए भी हर बार अलग शख्स को भेजते थे। इसके आलावा आपस में बात करने के लिए जल्द ही मोबाइल और नंबर बदल देते थे। हलांकि पुलिस अभी इस बात को मान रही है की जांच में अब तक सामने आया है की मैच खेल रहा कोई भी क्रिकेटर इन गिरोह के साथ शामिल नहीं है। हलांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।


