गाजियाबाद में 15 अवैध बूचड़खाने, मांस की दुकानें बंद
गाजियाबाद ! गाजियाबाद प्रशासन ने मंगलवार को शहर में संचालित 15 अवैध बूचड़खानों को मंगलवार को बंद करा दिया।

गाजियाबाद ! गाजियाबाद प्रशासन ने मंगलवार को शहर में संचालित 15 अवैध बूचड़खानों को मंगलवार को बंद करा दिया। उप मंडलाधिकारी अतुल कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षकों और सिपाहियों के साथ व्यापक अभियान शुरू किया और इस्लाम नगर, कैला भट्टा सहित कई अन्य इलाकों में छापे मार कर 15 अवैध बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद करवा दिया।
प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के बाद कि ये बूचड़खाने और मांस की दुकानें बिना लाइसेंस लिए नगर निगम के नियमों का उल्लंघन कर चलाई जा रही थीं, उन पर ताला जड़ दिया।
अधिकारियों ने मांस की दुकानों से मांस के नमूने भी लिए और उनकी प्रयोगशाला में जांच करवाने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) के पास भेज दिया।
इस कार्रवाई के दौरान मांस की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति असलम ने लाइसेंस दिखाया, जो जांच के दौरान फर्जी पाया गया। इसके अलावा चार अन्य मांस की दुकानों के लाइसेंस भी फर्जी पाए गए।
अतुल कुमार ने कहा, "नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनवाने और नगर नियमों के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।"
अतिरिक्त जिलाधिकारी (शहर) प्रीति जायसवाल ने कहा, "अवैध बूचड़खानों और मांस की दुकानें बंद किए जाने के राज्य सरकार के निर्देश का पालन करते हुए कार्रवाई की जा रही है।"
उन्होंने कहा, "इस तरह का अभियान चलाने वाला गाजियाबाद प्रदेश का पहला शहर है। पूरे जिले में तहसील और ग्राम स्तर पर भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"


