किसानों का पूरा कर्ज माफ हो : भानु
गाजियाबाद ! किसानों की कर्ज माफी के बाद भी लगता है किसान अभी इस कर्ज माफी से खुश नहीं है ।

गाजियाबाद ! किसानों की कर्ज माफी के बाद भी लगता है किसान अभी इस कर्ज माफी से खुश नहीं है । मोदीनगर प्रदेश सरकार की कर्जमाफी की योजना को भेदभावपूर्ण बताते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले किसानों ने बुधवार को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।यूनियन के मंडलाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों किसान बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों ने प्रदेश सरकार की कर्जमाफी की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को एक लाख की बजाय किसानों का पूरा कर्जमाफ करना चाहिए। उनका यह भी कहना था कि सरकार ने मार्च 2016 तक के कर्ज को ही माफी की श्रेणी में रखा है, इससे सभी किसानों को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री को ऋणमाफी योजना पर दोबारा से विचार कर कर्ज में डूबे सभी किसानों को लाभ के दायरे में लेना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने मिलों से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तत्काल कराने एवं अन्य कई समस्याओं को भी एसडीएम के सामने रखा। इसके बाद किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अतुल कुमार को सौंपा। इस मौके पर प्रमोद त्यागी, शोभित, अनिल भनेडा, ऋषिपाल त्यागी, प्रदीप कुमार, विनोद आदि मौजूद रहे। तो वहीं किसानों ने एसडीएम से 10 दिन पूर्व लापता हुए आनंद विहार कॉलोनी निवासी प्रापर्टी डीलर विवेक त्यागी को सकुशल बरामद कराने की भी मांग की।


