लोगों को पेयजल मुहैया कराने में जुटा जल निगम व नगर निगम
गाजियाबाद ! गर्मी में लोगों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए 19 नए नलकूप अगले महीने तक शुरू हो जाएंगे।

गाजियाबाद ! गर्मी में लोगों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए 19 नए नलकूप अगले महीने तक शुरू हो जाएंगे। इनमें से पांच नलकूप अगले हफ्ते शुरू हो जाएंगे। इन नलकूपों के चलने से करीब एक लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा। ये नलकूप लगभग बनकर तैयार हो गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई है। लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए जल निगम व नगर निगम दोनों जुट गए हैं। अमृत योजना के तहत निगम क्षेत्र के करहेड़ा में रेनीवेल बनाने की योजना चल रही है।
वहीं 100 एमएलडी के गंगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की भी योजना भी पायदान पर है। निगम क्षेत्र में 19 नए नलकूप बनाए गए हैं। बोरिंग का काम पूरा हो चुका है अब विद्युत कनेक्शन का इंतजार है। पांच नलकूप अगले हफ्ते शुरू हो जाएंगे। इनमें नंदग्राम में डी ब्लाक, शनि मंदिर बांबे कालोनी, आशाराम आश्रय के निकट, फातिमा कान्वेंट स्कूल के निकट व सगुन फार्म हाउस शामिल हैं। 19 स्थानों पर नलकूप लगाए गए हैं। लगभग काम भी पूरा है। 11 नलकूप अगले महीने व पांच नलकूप अगले हफ्ते शुरू हो जाएंगे।
विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा चुका है। इन नलकूपों के चलने से एक लाख से अधिक लोगों को पेयजल मुहैया होने लगेगा।
-केशव गुप्ता, महाप्रबंधक यूपी जलनिगम गाजियाबाद
पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा विजयनगर
विजयनगर प्रताप बिहार, सर्वोदय नगर जैसी और भी कई कालोनियों में गर्मी के मौसम में जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है ऐसे समय में पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा लाईनपार छेत्र विजयनगर सर्वोदय नगर निवासियों का कहना है की पिछले करीब 4 दिनो से पानी नहीं आ रहा जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगो का कहना है की जरूरत के लिए पानी खरीद कर जरुरी काम कर रहे है यही हाल है प्रताप बिहार का एक दिन पानी आता है चार दिन नहीं पानी के लिए लोगो को उठानी पड़ रही है भारी परेशानियां।


