बेखौफ लुटेरों ने बरपाया आतंक
गाजियाबाद ! साहिबाबाद शहर में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को भी शहर में बेखौफ लुटेरों ने अपना आतंक बरपाया।

गाजियाबाद ! साहिबाबाद शहर में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को भी शहर में बेखौफ लुटेरों ने अपना आतंक बरपाया। कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास इंजीनियर व डीएलएफ कॉलोनी में बैंककर्मी को लूट का शिकार बनाया। यहां मेट्रो स्टेशन के पास हुई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कौशिक नंदी सपरिवार रहते हैं। वह कोलकाता की निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के काम से शुक्रवार को वह गाजियाबाद आ रहे थे। कौशांबी के होटल में कमरा भी बुक था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर उतरे। होटल तक जाने के लिए ऑटो लेने जा रहे थे, तभी दोस्त की कॉल आई। बात करते हुए आगे बढ़े। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरे आए और उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गए। वारदात के समय लुटेरे के नाखून से उनका भी चेहरा छिल गया। आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने अहिंसा खंड निवासी दोस्त वीरभान को कॉल कर बुलाया।
फिर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो उसमें लुटेरे नजर आए। पीडि़त कौशिक के मुताबिक लुटेरों की मोटराइकिल का नंबर देखने के लिए वह उनके पीछे भी भागे थे। लुटेरों की मोटरसाइकिल की तेज रफ्तार और नंबर पर छोटे अक्षर होने के कारण उन्हें नंबर साफ-साफ नहीं दिख पाया। पुलिस उनकी शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच कर रही है।
पिस्तौल के बल पर बैंककर्मी को लूटा
डीएलएफ कॉलोनी में शिवांकर परिवार के साथ रहते हैं। वह निजी बैंक में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे वह कॉलोनी के चौराहे से पैदल ही घर लौट रहे थे। उसी वक्त दोस्त का फोन आ गया। बात करते हुए घर की ओर बढऩे लगे। मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने मौका पाकर झपट्टा मारा और मोबाइल लूट लिया।
इतना ही नहीं, लुटेरों ने भागते वक्त उन पर पिस्तौल तानी और धक्का देकर गिरा दिया। पिस्टल के डर से वह शोर भी नहीं मचा सके। घर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को इलाके में बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। लुटेरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मदद ली जा रही है। पुलिस की टीम लुटेरों को पकडऩे के लिए लगी है।
अनूप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक


