गाजियाबाद साइकिल क्लब ने की साइकिल राइड
गाजियाबाद स्थित आरडीसी में स्थित गाजियाबाद साइकिल क्लब के तरफ से Cycle Rideआयोजित राइड में शहर के लगभग 12 साइकिल राइडरों ने हिस्सा लिया

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित आरडीसी में स्थित गाजियाबाद साइकिल क्लब के तरफ से आयोजित राइड में शहर के लगभग 12 साइकिल राइडरों ने हिस्सा लिया। शहर को पोल्यूशन फ्री व साफ-सुथरा बनाए रखने के मकसद से इस राइड का आयोजन किया गया। इस राइड का मकसद लोगों को कम से कम गाड़ी का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई व इसके फायदे बताए गए।
गाजियाबाद साइकिल क्लब के प्रमुख व साइकिल राइडर अमित द्विवेदी ने इस राइड का प्रतिनिधित्व किया। गाजियाबाद साइकिल क्लब के प्रमुख अमित द्विवेदी ने बताया कि ये साइकिल न सिर्फ आपके शहर को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में कारगर बल्कि आपको भी पूरी तरह से फिट रखती है। अगर आप दूध, फल व सब्जी लाने के लिए ही सिर्फ साइकिल की सवारी शुरू कर दें तो आप अपने हिस्से की एक्सरसाइज कर लेंगे व अपने शहर की आबोहवा को दुरुस्त करने में भी अपना अहम योगदान दे पाएंगे।
अगर आप एक किलोमीटर साइकिल चलाते हैं तो कम से कम 21 कैलरी बर्न करते हैं। आजकल की साइकिलें स्टेटस सिंबल को डाउन नहीं करतीं बल्कि जब आप हेलमेट लगाकर अपनी साइकिल पर निकलते हैं तो लोग आपसे प्रेरणा लेते हैं। अपने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए आप कम से कम अपना कुछ समय साइकलिंग के लिए निकालें। ये साइकिल रैली 10 किलोमीटर की थी जो कि सी 17 फैंटम बाइक शोरूम से शुरु होकर हापुड़ रोड होते हुए व कवि नगर कवर करते हुए आरडीसी पर समाप्त हुई।
इस रैली में वसुंधरा सेक्टर 11 की विषाखा शुक्ला, मणि शंकर त्यागी, विभाष बजाज, हसन खान, मनोज चौधरी, शशांक शर्मा, मनोज चतुर्वेदी, आकाश गोयल व पीयुष यादव सहित 12 राइडरों ने हिस्सा लिया।


