Begin typing your search above and press return to search.
गाजियाबाद : एक दिन में बांटे बिजली के 700 कनेक्शन
उत्तर प्रदेश सरकार ने नई 'बिजली सभी के लिए' योजना के तहत यहां रविवार को मेगाकैंप का आयोजन कर एक दिन में 700 बिजली के कनेक्शन बांटे
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार ने नई 'बिजली सभी के लिए' योजना के तहत यहां रविवार को मेगाकैंप का आयोजन कर एक दिन में 700 बिजली के कनेक्शन बांटे।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता बी. एम. शर्मा ने कहा कि शहर में 58 कनेक्शन गरीब परिवारों को बिना किसी शुल्क के दिए गए, 379 कनेक्शन सामान्य उपयोगकर्ताओं तथा 15 कनेक्शन कलस्टर श्रेणी के दिए गए, जिसके तहत तीन परिवारों को एक खंभा और तार मुफ्त दिया जाता है, जो बिजली की लाइन से 40 मीटर दूर रहते हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रांस-हिंडन इलाके में 27 कनेक्शन गरीब परिवारों का तथा 220 कनेक्शन अन्य परिवारों को दिए गए।
Next Story


