गाजियाबाद : दो इनामी अपराधियों सहित 5 गिरफ्तार
पुलिस ने यहां एक लाख और पचास हजार के दो इनामी अपराधियों सहित पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार पिस्तौलें, दो कार और 1.2 लाख रुपये नकद जब्त किए

गाजियाबाद। पुलिस ने यहां एक लाख और पचास हजार के दो इनामी अपराधियों सहित पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार पिस्तौलें, दो कार और 1.2 लाख रुपये नकद जब्त किए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मेरठ जोन) प्रशांत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने के बाद शनिवार रात राज नगर एक्सटेंशन इलाके में अपराधियों की कार को रोक लिया।
इनकी पहचान अमर सिंह, डीके उर्फ धर्मेद्र, अर्पित त्यागी, कुलदीप और अनुज के रूप में हुई है।
इनमें सबसे खतरनाक अपराधी अमर सिंह (24) है जिसने ग्रेटर नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के नेता शिव कुमार यादव के साथ दो अन्य लोगों की हत्या की थी।
अमर सिंह को मूंछ, फौजी, ठाकुर और राजकुमार के नाम से भी जाना जाता है।
गिरोह का कहना है कि वे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और शामली में रहने वाले अपने दुश्मनों की हत्या की योजना बना रहे थे। अर्पित त्यागी भी अपने पिता के हत्यारे को मारना चाहता था।
पुलिस ने गिरोह को पकड़ने वाली टीम को दो इनामी अपराधियों पर इनाम की 1.5 लाख रुपये की राशि के अलावा 75,000 रुपये देने की घोषणा की है।


