घरघोड़ा की बेटी राष्ट्रपति के हाथों होंगी सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर घरघोड़ा की बेटी एवं शिक्षिका के रूप में कर्तव्य निर्वहन कर रही श्रीमती सुभाषिनी पटनायक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों शिक्षक सम्मान से दिल्ली में सम्मानित होंगी
रायगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर घरघोड़ा की बेटी एवं शिक्षिका के रूप में कर्तव्य निर्वहन कर रही श्रीमती सुभाषिनी पटनायक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों शिक्षक सम्मान से दिल्ली में सम्मानित होंगी । दिल्ली रवाना होने से पहले अनौपचारिक वार्ता में श्रीमती पटनायक ने बताया कि मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाए। नैतिक मूल्यों की दीक्षा दे कर इंसान और श्रेष्ठ नागरिक बनाया जाए इसी कोशिश में मैं निरंतर लगी हूँ ।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए स्कूल साधना की तपस्थली है। अध्यापन कार्य तपश्चर्या है। हर शिक्षक साथी को चाहिए कि वह विद्यार्थियों को वात्सल्यजनित स्नेह देते हुए ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करे। इसी से राष्ट्र का मान बढ़ेगा एवं शिक्षा से समाज व देश एक बेहतर मुकाम की ओर आगे बढ़ेगा ।उन्होंने राष्ट्रपति सम्मान मिलने पर कहा कि बताया कि ईमानदारी पूर्वक किए गए प्रयास के बदौलत मिली कामयाबी से वे बहुत खुश हैं। उन्होंने ने कहा कि स्कूल एवं बच्चों के हित के लिए लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्रयास करते रहेंगे। विद्यालय की सुदृढ़ व्यवस्था एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अपने सहयोगी शिक्षकों के भी महत्वपूर्ण योगदान की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सफाई, नियमित उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन, बच्चों को अनुशासित रखने में शिक्षकों सहित अभिभावकों का भी सहयोग मिलता है । सभी की सक्रियता और जागरूकता से ही विद्यालय विद्या का मंदिर बनता है ।
पति को भी राज्यपाल करेंगे सम्मानित
राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजी जाने वाली श्रीमती सुभाषिनी पटनायक के पति सच्चिदानंद पटनायक भी राष्ट्रपति पुरुस्कृत शिक्षक हैं । सच्चिदानंद पटनायक को 2010 में राज्य शिक्षक पुरुस्कार, 2012 में राष्ट्रपति द्वारा एवं वर्तमान 2017 में राज्य शिक्षक स्मृति पुरुस्कार के लिए चुना गया है ।
जहाँ सच्चिदानंद पटनायक 1984 से शिक्षक के रूप से सेवारत हैं वही श्रीमती सुभाषिनी पटनायक 1982 से शिक्षिका के रूप में कर्तव्य निर्वहन कर रही हैं। पटनायक दम्पत्ति की शिक्षा के क्षेत्र में सेवा भावना वास्तव में अनुकरणीय है ऐसे शिक्षक दम्पत्ति नई पीढ़ी के शिक्षकों के लिए मिसाल हैं ।


