मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने से शोभन एवं गेंदलाल की राह हुई आसान
मुख्यालय स्थित वार्ड सिंघौरी निवासी शोभन वर्मा एवं कोगिंयाकला (ब्लाक साजा) निवासी गेंदलाल धनकर को मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने से अब उनकी चलने फिरने की समस्या दूर हो गई

बेमेतरा। मुख्यालय स्थित वार्ड सिंघौरी निवासी शोभन वर्मा एवं कोगिंयाकला (ब्लाक साजा) निवासी गेंदलाल धनकर को मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने से अब उनकी चलने फिरने की समस्या दूर हो गई है।
सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जन-चैपाल कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को ट्रायसिकल प्रदाय करने के निर्देश दिए थे। जिलाधीश के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांग दोनों हितग्राही को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान की गई। वर्तमान में इसकी बाजार मूल्य लगभग 62 हजार 500 रूपए है।
कलेक्टर शिखा की इस अनूठी पहल पर शोभन एवं गेंदलाल ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया। शोभन ने कहा कि आर्थिक अभाव के कारण वे इसकी पूर्ति नहीं कर पा रहे थे, जिला प्रशासन के सहायोग से उनकी समस्या हल होने पर अब वे आसानी से आ जा सकेगे। शोभन छोटी सी किराना की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहेें है।
उनके मन में लालसा थी कि सरकार की ओर से उन्हें मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिले, अब उनकी दिली इच्छा पूरी हुई। चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए कलेक्टर की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया। वहीं गेंदलाल ने भी शासन के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि आर्थिक अभाव के कारण वे इसकी पूर्ति नहीं कर पाते, ऐसे समय में जिला प्रशासन की पहल पर उनकी पुरानी मांग पूरी हो गयी है।


