लक्षण दिखते ही तत्काल कराएं जांच : डॉ. शबा जावेद
चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. शबा जावेद (एमडी) ने नागरिकों को सलाह दी

रायपुर। चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. शबा जावेद (एमडी) ने नागरिकों को सलाह दी। उन्होंने कहा है कि अभी कोरोना महामारी फैली हुई है। यदि कोई भी लक्षण जैसे बुखार, जुकाम,सर्दी, खांसी या अन्य कोई भी तो तुरंत आप जांच करवाएं।
उन्होंने बताया कि अभी कोरोना की जांच तीन तरह से होती है। पहली रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आधे घंटे में मिल जाती है। अगर आपकों लक्षण है और यह टेस्ट पॉजिटव आता है तो इसका मतलब आप कोरोना से संक्रमित हैं।
तुरन्त आपकों अपने को आइसोलेट करना है। यदि लक्षण होते हुए भी ये टेस्ट नेगेटिव आता है, तो आपको यहां रुकना नहीं है । ट्रू नॉट या आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अपना सैंपल देना है। इनमें अगर आप पॉजिटिव आते हैं तो खुद को आइसोलेट करना है।
उन्होंने कहा कि जांच में पॉजिटिव आने पर अपने चिकित्सक से परामर्श लें और जैसा परामर्श देते हैं , उसका पालन करें।


