Begin typing your search above and press return to search.
जर्मनी: जी20 शिखर सम्मेलन में होगी विदेश मंत्रियों की बैठक
जर्मनी के पश्चिमी शहर बॉन में गुरुवार को जी20 शिखर सम्मेलन के शीर्ष सदस्य देश इकट्ठा होंगे। यहां जुलाई में जी20 सम्मेलन होने जा रहा है।
बर्लिन। जर्मनी के पश्चिमी शहर बॉन में गुरुवार को जी20 शिखर सम्मेलन के शीर्ष सदस्य देश इकट्ठा होंगे। यहां जुलाई में जी20 सम्मेलन होने जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दो दिवसीय मंत्रिस्तरीय बैठक का केंद्र अफ्रीका के साथ 2030 के सतत विकास एजेंडे, शांति और साझेदारी पर है।
इसके साथ ही बैठक से इतर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इस सम्मेलन में अमेरिका के नवनियुक्त विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अपने समकक्षों से बातचीत करेंगे। जलवायु परिवर्तन पर सहयोग, वैश्विक कारोबार, सीरिया और यूक्रेन में संघर्ष जैसे मुद्दों और विदेशी नीतियों पर भी चर्चा होगी। जर्मनी के विदेश मंत्री सिग्मर गैब्रियल बैठक की मेजबानी करेंगे।
Next Story


