जर्मन युवक ने रैडिसन ब्लू होटल के सेल्स मैनेजर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के कौशांबी इलाके में जर्मनी के युवक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के कौशांबी इलाके में जर्मनी के युवक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जर्मनी के युवक ने कहा कि अब वह इंडिया कभी नहीं आएगा, क्योंकि यहां पर इस तरह का माहौल है।
दरअसल, जर्मन नागरिक ने पांच सितारा रेडिसन होटल में अपने साथ हुई छेड़छाड़ होने का आरोप लगाया है।
इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि होटल के सेल्स मैनेजर ने जर्मन नागरिक के साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ के साथ साथ धक्का-मुक्की और प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की है।
थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि पीड़ित जर्मन नागरिक नोएडा स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वह होटल रेडिसन ब्लू के कमरा नंबर 409 में ठहरे थे। मंगलवार शाम होटल मैनेजर पवन जोशी की ओर से उन्हें एक मेल मिला, जिसमें उनसे होटल का कमरा खाली करने के बारे में पूछा गया था। पीड़ित ने मेल कर बताया कि वह 4 मई को जर्मनी लौटेंगे। 4 मई को म्यूनिक-जर्मनी जाने के लिए फ्लाइट है।
पीड़ित का आरोप है कि मेल का जवाब देने के बावजूद पवन उनके रूम में घुस आए और कमरा खाली करने की बात कहने लगे। पीड़ित के अनुसार, बातचीत के दौरान आरोपी उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा और उनके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। किसी तरह से अपना बचाव कर वे होटल के रिसेप्शन पहुंचे और मामले की शिकायत की।
पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी से बख्श देने की गुहार लगाई और आगे कभी इंडिया नहीं आने और मामले की जानकारी अपने बॉस को देने की बात कही, लेकिन आरोपी लगातार उससे छेड़छाड़ करता रहा।
पीड़ित ने कहा है कि उनके साथ जुल्म हुआ है। इस पर वह तत्काल कार्रवाई और न्याय चाहता है। सीओ इंदिरापुरम धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर होटल मैनेजर पवन जोशी के खिलाफ धारा-294 और 323 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।


