जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को अस्पताल में भर्ती कराया गया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को निम्न रक्तचाप और थकावट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को निम्न रक्तचाप और थकावट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवार के प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "पूर्व राष्ट्रपति फिलहाल ठीक है और किसी तरह की असहज स्थिति में नहीं है लेकनि वह अघले कुछ दिनों तक बिडेफोर्ड के साउदर्न मेन हेल्थ केयर में ही रहेंगे।"
President @GeorgeHWBush was taken to Southern Maine Health Care (@SMHCHealth) today after experiencing low blood pressure and fatigue. He will likely remain there for a few days for observation. The former president is awake and alert, and not in any discomfort.
— Jim McGrath (@jgm41) May 27, 2018
बुश को इस महीने ही हॉस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। वह पार्किं संस के तरह के एक वायरस से संक्रमित थे, जिससे वह ठीक तरह से चल नहीं पा रहे थे।
उन्हें पिछले साल जनवरी और अप्रैल में श्वास संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था।


