Begin typing your search above and press return to search.
जॉर्ज क्लूनी हवाईअड्डे पर बिना किसी मदद के चलते दिखे
अमेरिकी अभिनेता व निर्देशक जॉर्ज क्लूनी कुछ दिन पहले हुई स्कूटर दुर्घटना के बाद यहां हवाईअड्डे के रनवे को बिना किसी की सहायता के पार करते नजर आए

रोम। अमेरिकी अभिनेता व निर्देशक जॉर्ज क्लूनी कुछ दिन पहले हुई स्कूटर दुर्घटना के बाद यहां हवाईअड्डे के रनवे को बिना किसी की सहायता के पार करते नजर आए। वेबसाइट 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, क्लूनी अभी भी दर्द में थे और वह हवाईअड्डे पर सावधानी से चलते नजर आए। वह फिलहाल अपने नए हूलू टीवी सीरीज 'कैच-22' की शूटिंग कर रहे हैं।
इटली के अधिकारियों ने कहा कि 57 वर्षीय अभिनेता 10 जुलाई को ओल्बिया के पास स्कूटर चलाने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई। एक मर्सिडीज ने उन्हें टक्कर मार दी थी और वह हवा में करीब 20 फीट उछलते हुए जा गिरे।
सर्विलांस फुटेज में दिखा कि यह हादसा बहुत बुरा था। ट्रैफिक के बीच अभिनेता दर्द से तड़प रहे थे।
Next Story


