भू-माफियाओं ने किया कच्ची सड़क पर कब्जा
मुरादनगर-बसंतपुर सैंथली गांव को दिल्ली-मेरठ हाईवे से जोड़ने वाले कच्चे मार्ग पर भू-माफिया ने कब्जा कर चहारदीवारी खड़ी कर दी
गाजियाबाद। मुरादनगर-बसंतपुर सैंथली गांव को दिल्ली-मेरठ हाईवे से जोड़ने वाले कच्चे मार्ग पर भू-माफिया ने कब्जा कर चहारदीवारी खड़ी कर दी। यह मार्ग खेतों तक पहुंचने के लिए बेहतर माना जाता है। ग्राम प्रधान ने डीएम से शिकायत कर सरकारी मार्ग को कब्जामुक्त कराने की मांग की है। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्राम प्रधान अर्निमा त्यागी ने बताया कि बसंतपुर सैंथली गांव से दो मार्ग दिल्ली मेरठ हाईवे तक पहुंचते हैं। एक मार्ग पर सड़क बनी हुई हैए जबकि दूसरा मार्ग कच्चा है। पक्के मार्ग की अपेक्षा कच्चे मार्ग से हाईवे तक पहुंचने में ग्रामीणों को समय कम लगता है।
अधिकतर ग्रामीण अपने खेतों पर जाने के लिए कच्चे मार्ग का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस मार्ग पर पिछले दिनों भू-माफिया ने कब्जा कर चहारदीवारी कर दी। लिहाजा मार्ग पर ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई। ग्रामीण लंबी दूरी तय कर अन्य मार्गों से अपने खेतों पर पहुंच रहे हैं।
इस मार्ग पर कब्जा होने के कारण दिल्ली मेरठ हाईवे पर पहुंचने के लिए भी ग्रामीणों पहले से अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।
ग्राम प्रधान ने अधिकारियों पर मिलीभगत कर रास्ते पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि एंटी भू-माफिया का असर बसंतपुर सैंथली में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह मार्ग करीब डेढ़ बीघा भूमि पर बना है।


