सौम्य ने पेंटिंग में दिखाई प्रतिभा, जीता मैडल
मेगनेट माइंड संस्था की ओर से आयोजित पेंटिंग स्पर्धा में सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र सौम्य पंडा ने हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

रायगढ़ । मेगनेट माइंड संस्था की ओर से आयोजित पेंटिंग स्पर्धा में सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र सौम्य पंडा ने हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्था ने उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर प्रोत्साहित किया।
मेगनेट माइंड संस्था ने अक्टूबर-नवंबर में स्कूली छात्रों के लिए पेंटिंग स्पर्धा आयोजित की गई थी। इसके अंतर्गत प्रकृति, पर्यावरण, फल-फूल, कार्टून चरित्र सहित अन्य विषय दिए गए थे। इन विषयों में विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी पेंटिंग भेजी थी। इसमें सेंट जेवियर्स स्कूल में क्लास वन के छात्र सौम्य पंडा ने भी हिस्सा लेते हुए पेंटिंग भेजी थी। संस्था की ओर से पेंटिंग स्पर्धा का परिणाम घोषित करते हुए बुधवार को बचपन प्ले स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें सौम्य पंडा को भी प्रशस्ति पत्र व मैडल दिया गया।
बोईरदादर स्थित बैजनाथ मोदी नगर निवासी सुनील पंडा व श्रीमती रश्मि पंडा के सुपुत्र प्रारंभ से ही मेधावी छात्र है। वह पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी उत्साह से लेता है। सौम्य की स्वच्छता के प्रति विशेष रुचि है। वह साफ-सफाई के प्रति हमेशा जागरूक रहता है। संस्था ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


