अवैध कारोबार के अड्डे से शराब का जखीरा जब्त
जांजगीर ! पेशेवर आरोपी के रूप में पुलिस रिकार्ड में दर्ज युवक के पास से नवागढ़ पुलिस ने शराब का जखीरा जब्त किया है।

693 बल्क लीटर शराब जिसकी कीमत 2 लाख बताई जा रही है
जांजगीर ! पेशेवर आरोपी के रूप में पुलिस रिकार्ड में दर्ज युवक के पास से नवागढ़ पुलिस ने शराब का जखीरा जब्त किया है। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी युवक हत्या के मामले व शराब के अवैध कारोबार के प्रकरण में सलाखों के पीछे जा चुका है। पुलिस सर्चिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हीरागढ़ में की गई कार्रवाई से आरोपी के पास से 693 बल्क लीटर शराब जब्त की गई है। पकड़े गये शराब की कीमत 2 लाख से भी अधिक का बताया जा रहा है। इस प्रकरण में दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं गिरफ्तार युवक को न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
नवागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग एवं सघन चेकिंग अभियान के दौरान पता चला कि ग्राम हीरागढ़ का आदतन अपराधी पंचराम कुर्रे अपने अन्य साथी के सहयोग से भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखा है तथा उसे बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर पुलिस ने दबिश कार्रवाई करते हुये आरोपी पंचराम को पांच पेटी अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया तथा उसके बताये नुसार उसके साथी गेंदराम कश्यप निवासी हीरागढ़ के मकान से छिपाकर रखे 72 पेटी अवैध देशी शराब भी बरामद किया गया। पकड़े गये कार्टूनों में 62 पेटी देशी प्लेन पाव शराब और 10 पेटी अद्धी देशी प्लेन शराब की बोतल शामिल है, जिसे कुल 693 बल्क लीटर शराब बताई जा रही है, वहीं पकड़े गये शराब की कुल कीमत 2 लाख रूपए से अधिक ऑकी गई है। इस मामले में आरोपी पंचराम से जुड़ी जानकारी के अनुसार वे इससे भी पूर्व कई बार आबकारी एक्ट की मामला के साथ हत्या के मामले में सलाखों के पीछे जा चुका है और उसे जांजगीर न्यायालय में एक वर्ष की सजा भी हो चुकी है। बहरहाल इस मामले में आरोपी पंचराम पिता घसियाराम कुर्रे उम्र 31 वर्ष निवासी हीरागढ़ के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2)की कार्रवाई करते हुये न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया है, वहीं मामले से जुड़े दो अन्य आरोपी फरार है, जिसकी धर-पकड़ में नवागढ़ पुलिस जुटी हुई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आरजी देवांगन, उपनिरीक्षक आशाराम उईके, प्रधान आरक्षक दाऊला बरेठ, अरूण सिंह, रामखिलावन साहू, अमृत मिंज, आरक्षक रोहित कहरा, जितेन्द्र चेल्से, दिलसाय सोनवानी, बैठियार सिंह सिदार, अमृत सूर्या, महिला आरक्षक अभिलाषा साहू, सैनिक सालिकराम गोड़ का योगदान रहा है।
तालाबों से महुआ लहान जब्त
डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम सपिया की तालाबों से भारी मात्रा में महुआ लहान जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने गांव में महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुये गांव की तालाबों का जांच पड़ताल की गई, तब 4 तालाबों से बड़ी मात्रा में महुआ बरामद हुआ है, जिसे प्लास्टिक के बैग में भरकर डुबाया गया था, वहीं तालाब के निकट से ही 35 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है। दूसरी तरफ इस मामले में महुआ लहान व शराब जब्ती से जुड़े किसी की भी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं किया गया है और जब्त महुआ को नष्टीकरण करने की जानकारी विभाग द्वारा बताई गई है, बहरहाल जब्ती कार्रवाई व नष्टीकरण के पश्चात विभागीय अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों से अवैध शराब बिक्री न करने की समझाईश देकर उन्हें जागरूक करने का काम किया है।


