महाप्रबंधक ने रेल चिकित्सालय का किया निरीक्षण
सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मंडल चिकित्सालय (रेलवे हॉस्पिटल) डबल्यू आर एस कालोनी, रायपुर का निरीक्षण किया गया

दल्लीरजहरा-रायपुर। सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मंडल चिकित्सालय (रेलवे हॉस्पिटल) डबल्यू आर एस कालोनी, रायपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से वार्तालाप किया, उनका हालचाल जाना एवं उनको दिए जा रहे इलाज के संबंध में चर्चा की । रेलवे चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं डॉक्टरों से विस्तृत चर्चा की । चर्चा के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कहा कि रायपुर रेलवे हॉस्पिटल को और विकसित किया जाना है।
रायपुर रेलवे हॉस्पिटल को आधुनिक हॉस्पिटल के अनुरूप बनाया जाना है। सभी कर्मचारियो को चिकित्सालय में सभी प्रकार के विशेषज्ञो द्वारा चिकित्सा सुविधाए मिलें। वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं को नवीनतम तकनीकी साधन- संसाधनो युक्त बनाना है। रायपुर रेलवे मंडल का रेलवे चिकित्सालय ऐसा बनाना बनाया जाना चाहिए जो रेलवे की सुंदर छवि को दर्शाएं एवं एक आदर्श हॉस्पिटल बने।
रायपुर रेलवे हॉस्पिटल की स्वच्छता पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि और भी अधिक स्वच्छ किया जाना है, हॉस्पिटल बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए। रेलवे चिकित्सालय में पुराने फर्नीचरों को कंडम कर, बदल कर नए फर्नीचर लगाना है ।
इस निरीक्षण में महाप्रबंधक महोदय के साथ, मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बी चक्रवर्ती सहित रायपुर मंडल के सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वरिष्ठ चिकित्सक एवं रायपुर मंडल के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


