Top
Begin typing your search above and press return to search.

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे महाप्रबंधक

स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली किशनगंज रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने संरक्षा एवं स्वच्छता संबंधी औचक निरीक्षण किया

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे महाप्रबंधक
X

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली किशनगंज रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने संरक्षा एवं स्वच्छता संबंधी औचक निरीक्षण किया। महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज और प्रतीक्षालय ने पहुंचते हुए स्वच्छता और मौजूदा ढॉंचे के साथ वहां यात्रियों के लिएए उपलब्ध सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी ली।

ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मियों से बातचीत करके उनकी शिकायतों को महाप्रबंधक ने सुना, तो वहीं सुविधाओं को बेहतर करने के बाबत उनसे सलाह-मशविरा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि रेल संचालन से जुड़े संरक्षा के प्रत्येक पहलू का बारीकी और अनिवार्यता से पालन किया जाए, तो वहीं आगामी दीपावली व छठ पर्व के दौरान भीडभाड़ के मद्देनजर अधिक से अधिक तैयारी रखी जाए।

महाप्रबंधक ने स्टेशन पर पुरानी व मौजूद न होने वाली मशीनों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए, तो वहीं नई मशीनों-उपकरणों को लगाने की बात की। लोको साइड की तरफएक नई बाउंड्री वॉल बनाने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्टेशन क्षेत्र में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश को रोका जा सकेगा। त्यौहारों के दौरान भीड़ के मद्देनजरन् टिकट आरक्षण खिडकियों, रेलगाडिय़ोंतथा प्लेटफॉर्मों पर बंदोबस्त की समीक्षा की गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it