गंडई में उपपंजीयक कार्यालय को मिली हरी झंडी
गंडई क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई सांसद अभिषेक सिंह के अथक प्रयास के फलस्वरूप आगामी 1 अप्रैल से यहां उपपंजीयक कार्यालय काम करना प्रारंभ कर देगा

राजनांदगांव। गंडई क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई सांसद अभिषेक सिंह के अथक प्रयास के फलस्वरूप आगामी 1 अप्रैल से यहां उपपंजीयक कार्यालय काम करना प्रारंभ कर देगा और गंडई सहित आसपास के 126 गांवों के रहवासियों को मकान, भूमि आदि की रजिस्ट्री कराने मीलों सफर कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
सांसद अभिषेक सिंह के गंडई क्षेत्र के दौरे के समय क्षेत्रवासियों ने मांग की थी कि गंडई में उपपंजीयक कार्यालय नहीं होने से लोगों को रजिस्ट्री, स्टाम्प आदि के लिए लगभग 25 किमी का सफर तय कर छुईखदान जाना पड़ता है, इससे समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। उपपंजीयक कार्यालय नहीं होने से लोगों को जमीन एवं मकान की खरीदी बिक्री में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके अतिरिक्त उपपंजीयक कार्यालय में भी कार्यभार ज्यादा होने की वजह से रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों को काफी समय लग जाता है।
स्थल निरीक्षण आदि में भी समय लगता है। बेहतर होगा कि उपपंजीयक कार्यालय गंडई में भी हो ताकि लोग इस परेशानी से बच सके। सांसद श्री सिंह ने इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए इसकी घोषणा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से इस कार्यालय की शीघ्र स्वीकृति का निवेदन किया एवं संबंधित विभाग से संपर्क कर चर्चा की और उक्त उपपंजीयक कार्यालय की स्वीकृति दिलाई।
आज शासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। इस कार्यालय की स्वीकृति की खबर गंडई एवं आसपास के लोगों को मिलते ही उनमें हर्ष व्याप्त है। सांसद अभिषेक सिंह ने उपपंजीयक कार्यालय की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं संबंधित विभाग के मंत्री एवं अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है।


